फतेहाबाद में टोहाना शहर पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान टोहाना के वार्ड 11 सैनी मोहल्ला निवासी सुरेश सैनी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना शहर प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के निवासी अजय कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, वह अपने दोस्त के साथ सिम्बल रोड स्थित मैट्रो फूड्स में काम पर जा रहा था। हाथ से मोबाइल छीनकर भागे इसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस शिकायत पर थाना शहर टोहाना में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारा 304 व 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी सुरेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले में अन्य सह-आरोपी की गिरफ्तारी और छीने गए मोबाइल फोन की बरामदगी अभी बाकी है। मामले की जांच जारी है।
टोहाना में मोबाइल स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार:काम पर जा रहा था यूपी का युवक, दो बाइक सवार छीनकर भागे
2