हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। परीक्षार्थियों की सुविधा, पारदर्शिता और निष्पक्ष परीक्षा आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीसी सुशील सारवान ने अभ्यर्थियों से इन दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करने की अपील की है, ताकि किसी को परीक्षा के दौरान असुविधा न हो। परीक्षा से पहले करें ये जरूरी तैयारियां
सीईटी में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन अपने साथ स्पष्ट रूप से मुद्रित रंगीन प्रवेश पत्र (दोनों ओर एक ही ए-4 शीट पर), और उसमें चिपकाई गई नवीनतम रंगीन फोटो को साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड की मूल प्रति साथ लानी होगी। फोटोकॉपी या डिजिटल कॉपी मान्य नहीं होगी। परीक्षा केंद्र समय पर पहुंचना होगा जरूरी
डीसी ने कहा कि सुरक्षा जांच की प्रक्रिया के चलते परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना जरूरी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने केंद्र की सटीक लोकेशन जांच लें। यदि कोई धार्मिक पोशाक या ऐसी चीजें पहनी हैं, जिनकी अतिरिक्त तलाशी होनी हो, तो निर्धारित समय से पहले रिपोर्ट करना जरूरी होगा। परीक्षा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा शुरू होने के पहले पांच मिनट में टेस्ट बुकलेट की जांच कर लें कि उसके सभी पृष्ठ सही ढंग से मुद्रित हैं। टेस्ट बुकलेट कोड और ओएमआर शीट का क्रमांक मेल खाता हो, यह सुनिश्चित करें। परीक्षा के बाद ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका परीक्षा कक्ष छोड़ने से पहले जमा कराना अनिवार्य होगा। इन वस्तुओं को लाने पर सख्त मनाही
डीसी सुशील सारवान ने बताया कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार की घड़ी, बेल्ट, पेन-पेंसिल, शार्पनर, व्हाइटनर, स्याही, चेन, झुमके, अंगूठी, नाक की पिन, चूड़ियां, कड़ा, या अन्य आभूषण और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण साथ लाना पूरी तरह वर्जित है। परीक्षा केंद्र पर ये गलतियां न करें
परीक्षार्थी अपना खुद का पेन न लाएं, क्योंकि परीक्षा में उपयोग हेतु नीला या काला बॉल पॉइंट पेन आयोग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। ओएमआर शीट पर रबड़, ब्लेड, व्हाइटनर या किसी अन्य वस्तु का प्रयोग न करें। शीट को फाड़ने, मोड़ने या निशान लगाने से उम्मीदवारी रद्द हो सकती है। समय की पाबंदी और अनुशासन जरूरी
रिपोर्टिंग समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद और समाप्ति से पहले 30 मिनट तक कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं जा सकता।
किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या नकल के प्रयास पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें परीक्षा रद्द होने के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी शामिल है।
सोनीपत में सीईटी परीक्षा से पहले डीसी ने दिए निर्देश:मोबाइल, घड़ी, पेन जैसी वस्तुएं साथ लाने पर सख्त मनाही; गाइडलाइन का करें पालन
4