भिवानी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर आगामी 13 सितंबर 2025 को तोशाम में तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शनिवार के दिन होगा। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला से प्राप्त निर्देशों के अनुसार यह पहल न्यायिक मामलों के शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए की जा रही है। बैंक ऋण वसूली और श्रम विवाद शामिल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के मार्गदर्शन में उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा। इनमें आपराधिक चेक बाउंस केस, बैंक ऋण वसूली और श्रम विवाद शामिल हैं। प्री-लिटिगेशन मामलों का समाधान साथ ही विद्युत एवं पानी के बिल संबंधी प्रकरण, पारिवारिक विवाद और मोटर दुर्घटना क्लेम (एमएसीटी) के मामले भी निपटाए जाएंगे। अन्य सिविल प्रकृति के लंबित एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का समाधान भी इस अवसर पर किया जाएगा। एसडीजेएम और उपमंडल सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन सुनील कुमार ने उपमंडल के निवासियों से अपील की है। सहमति से मामलों के निपटान की कोशिश उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मामले लोक अदालत के दायरे में आते हैं, वे अपने मामलों को इस अवसर पर आपसी सहमति से निपटाने के लिए संबंधित उपमंडल न्यायालय में आए। ऑप्शनल रूप से वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी से भी संपर्क कर सकते हैं।
तोशाम में तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को:पारिवारिक विवादों का होगा निपटारा, प्री-लिटिगेशन मामलों का किया जाएगा समाधान
4