भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोहारू तहसील के गांव पहाड़ी में भारी वर्षा के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। हादसे में 78 वर्षीय जुगती राम और उनकी 75 वर्षीय पत्नी कस्तूरी देवी मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के सदस्यों ने हटाया मलबा जानकारी के अनुसार दोनों बुजुर्ग ढाणा जोगी व शेहर के पास खेतों में बनी ढाणी में सो रहे थे। अचानक तेज बारिश के कारण पूरा मकान भरभराकर गिर गया। आसपास के लोगों और परिवार के सदस्यों ने शोर सुनकर तुरंत मलबा हटाया। दोनों को बाहर निकालकर लोहानी के निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। घर का सामान दबकर नष्ट पीड़ित परिवार के बेटे सोमवीर सिंह ने बताया कि घर के साथ-साथ उनकी खाट, बर्तन और अनाज सहित सारा घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया है। मलबे में चारपाई, मटके और अन्य आवश्यक वस्तुएं दबकर टूट गई हैं। ग्रामीणों ने घटना के बाद प्रशासन से कई मांगें रखी हैं। उन्होंने पीड़ित बुजुर्ग दंपती को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है। पक्का मकान देने की भी मांग परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देने की भी मांग की गई है। ग्रामीणों ने मुफ्त चिकित्सा सहायता और राहत सामग्री प्रदान करने की भी अपील की है। उनका कहना है कि इस उम्र में इस प्रकार की आपदा ने जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं को छीन लिया है। ऐसे में सरकार को तत्काल राहत और पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए।
लोहारू में तेज बारिश से कच्चा मकान गिरा:मलबे में दबे बुजुर्ग दंपती, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगी तत्काल सहायता
6