IVF की पहली कोशिश में सफलता पाना चाहते हैं? इन बातों का रखें खास ध्यान

by Carbonmedia
()

First IVF Attempt Success Tip: IVF यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन, उन कपल्स के लिए एक उम्मीद की किरण है जो नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन IVF की प्रक्रिया जितनी वैज्ञानिक है, उतनी ही भावनात्मक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण भी होती है. हर कपल यही चाहता है कि पहली कोशिश में ही सफलता मिले, लेकिन इसके लिए सिर्फ मेडिकल प्रोसेस ही नहीं, आपकी लाइफस्टाइल, डाइट, स्ट्रेस लेवल और माइंडसेट भी बड़ा रोल निभाते हैं.
आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. पुनीत राणा अरोड़ा का कहना है कि, इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) उन दंपतियों के लिए आशा की किरण है जो संतान-संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. IVF की सफलता कई बातों पर निर्भर करती है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण उपाय अपनाकर आप पहली कोशिश में सफलता की संभावना बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़े- डायबिटीज के मरीज क्या खाएं और क्या नहीं? जानिए परफेक्ट डाइट प्लान
सही क्लिनिक को खोजना जरूरी है
सबसे पहला और अहम कदम है किसी अच्छे और विश्वसनीय फर्टिलिटी क्लिनिक का चयन करना. ऐसा केंद्र चुनें जहां सफलता दर अच्छी हो, विशेषज्ञ डॉक्टर हों और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो. पुराने मरीज़ों की राय जानने और रिव्यू पढ़ने से भी मदद मिल सकती है.
अपनी सेहत का ध्यान रखें
आपकी संपूर्ण सेहत IVF की सफलता में बड़ी भूमिका निभाती है. संतुलित आहार लें, नियमित व्यायाम करें, पर्याप्त नींद लें और स्वस्थ वजन बनाए रखें. धूम्रपान, शराब और अधिक कैफीन से दूर रहें, ये प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुँचा सकते हैं.
तनाव को नियंत्रित करें
अधिक तनाव हार्मोन संतुलन और प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. योग, मेडिटेशन या गहरी सांस लेने जैसे उपायों से तनाव कम किया जा सकता है. परिवार, दोस्तों या काउंसलर का सहयोग लेना भी लाभदायक होता है.
डॉक्टर की सलाह का पालन करें
अपने फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट की सलाह का पूरी तरह पालन करें. दवाइयाँ समय पर लें, सभी अपॉइंटमेंट पर जाएं और किसी भी परेशानी की जानकारी तुरंत दें. हार्मोन इंजेक्शन और एग रिट्रीवल का सही समय IVF की सफलता में बहुत जरूरी होता है.
जरूरी सप्लीमेंट्स लेना न भूलें
कुछ सप्लीमेंट्स जैसे फॉलिक एसिड, CoQ10 और ओमेगा-3 फैटी एसिड अंडाणु और शुक्राणुओं की गुणवत्ता बढ़ा सकते हैं. कोई भी नया सप्लीमेंट शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
विकल्पों को समझें
अपने डॉक्टर से IVF के सभी विकल्पों पर बात करें, जैसे प्रीइंप्लांटेशन जेनेटिक टेस्टिंग (PGT)। इससे स्वस्थ भ्रूण की पहचान हो सकती है, जिससे गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है.
IVF की सफलता की 100% गारंटी नहीं दी जा सकती, लेकिन अच्छी तैयारी और सही फैसले लेने से पहली कोशिश में सफलता की संभावना काफी बढ़ जाती है. अपने शरीर, मन और भावनाओं का ध्यान रखते हुए यह प्रक्रिया अपनाएं, यही सफलता की मजबूत नींव बनाता है.
ये भी पढ़ें: क्या काली ब्रा पहनने से भी हो जाता है कैंसर? डॉक्टर से जानें इस बात में कितनी है हकीकत
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment