कपूरथला के डीसी अमित पंचाल के निर्देश पर भुल्लथ, कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी के एसडीएम ने मंड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ रोधी प्रबंधों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। डीसी पंचाल ने एसडीएम को मानसून के दौरान संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा करने और लोगों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कुछ दिन पहले ही डीसी पंचाल ने भुल्लथ, ढिलवां और सुल्तानपुर लोधी के धुसी बांध और मंड क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने बाढ़ रोकथाम के लिए लगाए जा रहे स्टड्स और अन्य प्रबंधों का निरीक्षण किया था। डैमों से छोड़े जाने वाले पानी की सूचना के लिए ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारी लगातार गश्त पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 01822-231990 भी स्थापित किया गया है। जरूरत पड़ने पर लोग इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ड्रेनेज विभाग के अधिकारी धुसी बांध पर लगातार गश्त कर रहे हैं। संवेदनशील स्थानों पर रेत और मिट्टी से भरे बोरियों का भंडारण किया गया है। आपात स्थिति में इनका तुरंत उपयोग किया जा सकेगा। बाढ़ रोधी प्रबंधों का लिया जायजा भुल्लथ के एसडीएम डैवी गोयल ने मंड कूका और बरियार गांवों का दौरा किया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर मौके का जायजा लिया। सुल्तानपुर लोधी की एसडीएम अलका कालिया ने बाउपुर जदीद गांव में जाकर किसानों से बातचीत की। उन्होंने फसलों की स्थिति और बाढ़ रोधी प्रबंधों का जायजा लिया। कपूरथला की एसडीएम इरविन कौर ने चक्कोकी में जाकर संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
कपूरथला में तीन एसडीएम ने की बाढ़ क्षेत्रों की जांच:तैयारियों का लिया जायजा, लोगों से की बातचीत, कहा-नियंत्रण में स्थिति
3