रोहतक जिले के महम क्षेत्र के बेडवा गांव में एक दुखद घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति शिवकुमार की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। वीरवार सुबह लगभग 6 बजे यह हादसा हुआ। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। करंट लगने के बाद मौके पर तोड़ा दम जानकारी के अनुसार शिवकुमार पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए गए मकान में बिजली के बोर्ड में लगे पंखे के स्विच को हटा रहे थे। गांव के सरपंच सुभाष के अनुसार करंट इतना तेज था कि शिवकुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शिवकुमार पिछले चार वर्षों से गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। लगभग दो महीने पहले उनसे मकान खाली करवा लिया गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस नए किराए का मकान न मिलने पर वे पंचायत द्वारा बनाए एक कमरे में रह रहे थे। मृतक शिवकुमार गांव में मजदूरी करते थे और उनके परिवार में पांच बेटियां और एक बेटा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा। वीरवार शाम लगभग 5 बजे बेडवा गांव में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
महम में करंट लगने से व्यक्ति की मौत:बोर्ड से पंखे का स्विच हटाते समय वारदात, मौके पर तोड़ा दम
3