सोनीपत में बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का शेड्यूल जारी:28 से 30 जुलाई तक गांव-शहर में बनेंगे कार्ड; विभागीय अधिकारियों की लगाई जिम्मेदारी

by Carbonmedia
()

सोनीपत जिले में 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने का शैड्यूल जारी किया गया है। 28 से 30 जुलाई तक विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। डीसी सुशील सारवान ने कैंपों को लेकर लघु सचिवालय में हेल्थ विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कैंपों के माध्यम से हर पात्र बुजुर्ग को योजना का फायदा देना प्रशासन की प्राथमिकता है। विशेष शिविर 28 से 30 जुलाई तक डीसी सुशील सारवान ने कहा कि देश के हर वृद्ध नागरिक के हेल्थ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में जिले में हेल्थ विभाग द्वारा 28 से 30 जुलाई तक विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पात्र बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक आयुष्मान योजना के तहत आयोजित होने वाले कैंपों की समीक्षा को लेकर डीसी ने गुरुवार को लघु सचिवालय में बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंपों के माध्यम से जिला के प्रत्येक पात्र वृद्ध को योजना का लाभ मिले, इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि कैंपों में संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। गांवों व शहरों में मुनादी करवाने के निर्देश डीसी ने निर्देश दिए कि गांवों और शहरों में मुनादी कर लोगों को इन शिविरों के बारे में जानकारी दी जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक करने का यह सबसे प्रभावी तरीका है, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों तक सूचना पहुंच सकेगी। डीसी ने कहा कि आशा वर्कर अपने स्तर पर पात्र बुजुर्गों को कैंपों की जानकारी दें और उन्हें शिविरों तक लेकर आएं। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि जो वृद्धजन अपने आप कैंप तक नहीं पहुंच सकते, वे भी योजना का लाभ ले सकें। सरपंचों व पंचायत विभाग को शिविरों में पूर्ण सहयोग देने के निर्देश डीसी ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी ग्राम सरपंचों को स्पष्ट निर्देश दें कि वे अपने गांवों में आयोजित होने वाले कैंपों में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक जिम्मेदारी भी है कि हम अपने बुजुर्गों को बेहतर हेल्थ सेवाओं से जोड़ें। डीसी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ लोगों को आयुष्मान भारत हेल्थ खाता (आभा) कार्ड बनवाने के लिए भी प्रेरित करें। यह 14 अंकों का डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड है, जिससे नागरिक अपने हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित और व्यवस्थित रख सकते हैं। इसका फायदा अच्छे अस्पतालों में इलाज के समय मिलेगा। तीन दिन में इन स्थानों पर लगेंगे आयुष्मान कार्ड शिविर 28 जुलाई को खरखौदा डिप्टी सीएमओ डॉ. अनीता ने बताया कि ब्लॉक खरखौदा के शहर स्थित गढ़ी सैनी चौपाल, झिंझौली, किड़ौली, फरमाणा स्थित सोमनाथ मंदिर, सिसाना, खांडा स्थित भूरण चौपाल, राठधना, झरोठी, मंडोरा स्थित लाइब्रेरी, मुरथल स्थित राधे कृष्ण चौपाल, जैनपुर स्थित सामान्य चौपाल, गढ़ शहजानपुर स्थित पंचायत भवन में कैंप आयोजित किए जाएंगे। 29 जुलाई को खेवड़ा स्थित ब्लॉक प्रेज़ीडेंट कार्यालय, जगदीशपुर में सरपंच का घर, जाट जोशी, सेवली, दहीसरा, पबसेरा, बढ़ मलिक स्थित कम्युनिटी सेंटर, बारोटा, हलालपुर स्थित सीएचसी सेंटर, सोनीपत शहर के गोविंद नगर स्थित सीएचसी, गुड़ मंडी स्थित अग्रसेन भवन, कालूपुर स्थित राजकीय स्कूल, विवेकानंद स्कूल, गढ़ी ब्राह्मणान स्थित राजकीय स्कूल, गढ़ी घसीटा, सैनी चौपाल कबीरपुर, सिक्का कॉलोनी स्थित विजय हाई स्कूल, कल्याण नगर स्थित ठाकुर द्वार मंदिर, सेक्टर-14 स्थित कम्युनिटी सेंटर, सब्जी मंडी के पास कम्युनिटी सेंटर तथा सैनी भवन में शिविर होंगे।
30 जुलाई को गन्नौर शहर स्थित श्याम मंदिर, गांधी नगर, विश्वकर्मा, पुरखास स्थित राठी चौपाल, पुगथला स्थित ब्राह्मण चौपाल, अहीर माजरा स्थित पंचायत भवन, बेगा, शाहपुर, सनपेड़ा, पांची, भिगान और राजपुर गांवों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। बैठक में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की भागीदारी रही इस बैठक में भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र चिढ़ाना, सोनीपत संयोजक नरेश वर्मा, सह-संयोजक पवन दुग्गल, एसएमओ डॉ. अनविता कौशिक, सीएससी जिला प्रबंधक शशिकांत कौशिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment