फरीदाबाद के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करंट लगने से युवक की मौत हो गई। हादसा कंटेनर पर चढ़कर तिरपाल हटाते समय हुआ। जिससे वह 1,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चरखी दादरी का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र एक कंटेनर गाड़ी लेकर फरीदाबाद के सेक्टर-25 स्थित कृष्ण नगर की इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कुछ लोहे के पार्ट्स उतारने आया था। सिर बिजली लाइन से टकराया, मौके पर झुलसा देवेंद्र खुद ही उस कंटेनर का ड्राइवर था और झज्जर से सामान लेकर आया था। जब कंपनी में उसका नंबर आया तो वह कंटेनर की छत पर चढ़कर तिरपाल हटाने लगा। इसी दौरान उसका सिर ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गया और तेज करंट लगने से वह मौके पर ही झुलस गया। परिजनों को दी सूचना घटना की सूचना कंपनी मालिक ने तुरंत डायल 112 के माध्यम से थाना सेक्टर-58 पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी राजपाल ने बताया कि युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि यह हादसा काफी गंभीर है और फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि इसमें लापरवाही कंपनी की, बिजली विभाग की या अन्य किसी की थी। पोस्टमार्टम परिवार की मौजूदगी में करवाया जाएगा।
फरीदाबाद में करंट लगने से युवक की मौत:कंटेनर पर तिरपाल हटाने चढ़ा, बिजली लाइन से टकराया सिर; कंपनी में सामान उतारने आया था
4