झज्जर में कंडम बिल्डिंग में चल रहा स्कूल:बरसात का पानी कमरों में घुसा, 235 बच्चों की जिंदगी दांव पर

by Carbonmedia
()

झज्जर में स्कूल की बिल्डिंग को कंडम घोषित किए जाने के बाद भी बच्चों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। शहर में स्थित प्राइमरी स्कूल में 235 बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहीं नहीं बल्कि अब स्कूल में बरसात का पानी कमरों में भरने लगा है। रात में हुई बारिश के कारण स्कूल में बने 4 कमरों में पानी भर गया और पानी भरने के कारण बच्चों को प्ले स्कूल में बैठाना पड़ा। वैसे तो प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सरकार की नई शिक्षा नीति की सराहना की है और प्रदेश में गुणवत्तापूरक शिक्षा दिए जाने की बात कही है,लेकिन सरकार और शिक्षा मंत्री के दावे की पोल यहां झज्जर की राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 में घुटनों-घुटनों भरा पानी खोल रहा है। वैसे तो बरसात की वजह से इस राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 के बच्चें पानी भरने की समस्या से जूझ रहे हैं। आंगनवाड़ी में चली बच्चों की क्लास बीती रात झज्जर क्षेत्र में जमकर हुई बरसात की वजह से इस राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 में एक से दो फुट बरसाती पानी जमा हो गया। सुबह के समय जब छोटे-छोटे मासूम नौनिहाल इस राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचे तो स्कूल के आंगन व कमरों में पानी भरा हुआ था। राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 के कमरों में रखे स्कूली डैस्क बयां कर रहे थे कि कमरों में किस कदर पानी भरा है। आनन-फानन में इन बच्चों को साथ लगती आंगनवाड़ी की बिल्डिंग में शिफ्ट करना पड़ा। कंडम हो चुकी स्कूल की बिल्डिंग यहां बरसाती पानी के बीच से निकल रहे स्कूली बच्चों ने सरकार से प्रार्थना की है कि उनकी पुकार सुने और उनके लिए सुव्यवस्थित भवन उपलब्ध कराएं। स्कूल सीनियर इंचार्ज विजय कुमारी का कहना है कि स्कूल की बिल्डिंग कंडम हो चुकी है और जर्जर हाल में है। जो कि विभाग की ओर से इस बिल्डिंग को कंडम घोषित किया जा चुका है। कुछ ही दिनों में बच्चों को किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। रात में स्कूल बिल्डिंग में घुसा पानी विजय कुमारी ने बताया कि स्कूल में पानी रात में बारिश आने के कारण भरा है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर बिल्डिंग में पानी नहीं भरता लेकिन रात में बारिश हुई तो बाहर गली का पानी स्कूल बिल्डिंग के कमरों में घुस गया। जिसे सुबह स्कूल में आने के बाद मोटर लगाकर निकाल दिया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment