फरीदकोट पुलिस ने बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सादिक शाखा में करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में पुलिस ने आरोपी बैंक क्लर्क की पत्नी को गिरफ्तार किया है। मामले के मुख्य आरोपी अमित धींगड़ा की पत्नी रूपिंदर कौर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले का मुख्य आरोपी अमित धींगड़ा ने फिलहाल फरार है। उसने अपनी पत्नी रूपिंदर के बैंक खाते में भी काफी रकम ट्रांसफर की थी। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी क्लर्क की पत्नी को भी केस में नामजद करते हुए उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले ही एसबीआई की सादिक शाखा में एक क्लर्क द्वारा गबन किए जाने का मामला सामने आया था। आरोपी ने ग्राहकों के सेविंग अकाउंट्स, लिमिट और एफडी में हेरफेर की हुई है। इस मामले में बैंक मैनेजर की शिकायत पर थाना सादिक पुलिस ने आरोपी क्लर्क अमित धींगड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था और जांच के आधार पर इस केस में आरोपी की पत्नी को नामजद कर उसे गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार बैंक ने जांच के दौरान आरोपी अमित धींगड़ा व उसके साथ लेनदेन करने लोगों के बैंक खाते सीज करवा दिए है। आरोपी की पत्नी रूपिंदर कौर के नाम वाले खाते में भी करीब ढाई करोड़ ट्रांसफर किए गए है जिसके आधार पर बैंक की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है अब तक 130 ग्राहकों के खातों से 6 करोड़ की हेरफेर आई सामने-डीएसपी
इस मामले में डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि आरोपी बैंक क्लर्क अमित ढींगड़ा ने अपनी पत्नी के खाते में काफी रकम ट्रांसफर की थी जिससे पूरे मामले में उसकी भूमिका सामने आ रही है जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया है। अब तक बैंक के पास 130 शिकायतें आई है और घपले का आंकड़ा करीब 6 करोड़ हो चुका है जिसके और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि घपले के मुख्य आरोपी अमित धींगड़ा की तलाश में छापेमारी की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने उसका एलओसी भी जारी करवा दिया है।
फरीदकोट SBI बैंक घोटाले मामले में क्लर्क की पत्नी गिरफ्तार:आरोपी फरार, DSP बोले- 130 ग्राहकों के खातों से 6 करोड़ की हेरफेर की
3