सेक्टर-19 स्थित BBMB बिल्डिंग में गुरुवार को बम की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम में अलर्ट जारी कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के सभी सीनियर अधिकारी, ऑपरेशन सेल की टीम और बम स्क्वायड तुरंत पहुंचा। डीएसपी ऑपरेशंस विकास श्योकंद की निगरानी में इंस्पेक्टर जसपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बम स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और काफी प्रयासों के बाद संदिग्ध वस्तु को ढूंढ निकाला। जांच में पता चला कि यह असली बम नहीं था, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए मॉक ड्रिल की जा रही थी, ताकि भविष्य में किसी खतरे की स्थिति से निपटा जा सके। डमी बम को ऑपरेशन सेल की ‘कवच’ एस्कॉर्ट और PCR गाड़ियों की मदद से रेत से भरे ट्रक में रखकर सेक्टर-26 की पुलिस लाइन के खुले मैदान में ले जाया गया और वहां उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय (डिफ्यूज) कर दिया गया। मौके पर मौजूद रही ये टीमें ऑपरेशन सेल की हिट टीम, PCR वाहन, GMSH-16 और पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 से एम्बुलेंस, डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड, डायल-112 की टीम, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस की टीम, मोबाइल फोरेंसिक यूनिट, क्राइम ब्रांच और थाना-19 की लोकल पुलिस मौके पर तैनात रही।
चंडीगढ़ BBMB बिल्डिंग में बंब सूचना मिलते ही पंहुची पुलिस:इमारत की घेराबंदी, बंब स्क्वायड टीम ने ढूंढा बंब, बाद में कहा मार्क ड्रिल थी
2
previous post