हरियाणा के रोहतक में एक महिला की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शरीर के कई टुकडे कर कुछ को रेलवे लाइन के पास पीजीआई क्वार्टर्स के पास फेंक दिए गए। रेलवे लाइन के पास मिले टुकड़ों में केवल एक हाथ और पेट का कुछ हिस्सा है, जिन्हें केमिकल से जलाया गया है। गुरुवार देर रात एक युवक ने ये टुकड़े पड़े देखे तो डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद जीआरपी थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या कहीं ओर करके यहां शरीर के टुकडे फेंके गए है। फिलहाल, पुलिस ने शरीर के इन हिस्सों को कब्जे में ले लिया है। अन्य हिस्सों की तलाश के लिए आसपास का एरिया खंगाला जा रहा है। पुलिस ने शरीर के टुकड़ों को डेडहाउस में रखवाया
जीआरपी थाना एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें एक शव के पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। देखा कि एक जला हुआ हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा पड़ा हुआ है। पुलिस ने शरीर के इन टुकड़ों को इकट्ठा करके डेड हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस खबर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं…
रोहतक में महिला की हत्या, लाश केमिकल डालकर फूंकी:रेलवे लाइन के पास फेंके टुकड़े, जला हुआ हाथ-पेट देखकर युवक ने पुलिस बुलाई
5