छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान और पूना मारगेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन) अभियान से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले 15 नक्सलियों में 5 इनामी नक्सली भी शामिल है. इन पांच नक्सलियों पर 17 लाख का इनाम घोषित था. इसमें 1 माओवादी दम्पति भी शामिल है.
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में बुधराम उर्फ लालू कुहराम जो कि डीवीसीएम कमांडर है. इस पर 8 लाख रूपये का इनाम घोषित है. बुधराम पिछले 20 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय रहा है. इसके अलावा आत्मसमर्पित महिला माओवादी कमली उर्फ मोती पोटावी जो कि एरिया कमेटी मेम्बर है, इस पर भी शासन ने 05 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
किन-किन नक्सलियों पर कितना इनाम?
इसके अलावा सरेंडर करने वाले माओवादी पोज्जा उर्फ पोदिया मड़काम (नीलावाया आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष) पर 02 लाख रूपये का इनाम, सरेंडर महिला नक्सली आयते उर्फ संगीता सोड़ी (किस्टाराम एरिया कमेटी पार्टी सदस्य) पर 01 लाख रूपये का इनाम घोषित है. महिला माओवादी पाण्डे माड़वी (कटेकल्याण एरिया कमेटी केएएमएस सदस्य) पर शासन द्वारा 01 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.
नक्सली बुधराम 20 सालों से रहा सक्रिय
20 सालों से माओवादी संगठन में सक्रिय नक्सली डीवीसीएम कमांडर बुधराम उर्फ लालू वर्ष 2013 में कोगंरा, टेडुम और वर्ष 2018 में ईरपानार के जंगल में घात लगाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने जैसे बड़ी घटनाओं में शामिल रहा. वहीं 20 सालों से माओवादी संगठन में सक्रिय महिला माओवादी एसीएम कमली उर्फ मोती पोटावी साल 2018 में ईरपानार और साल 2024 में गोबेल-भटबेड़ा और थुलथुली के जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी.
दंतेवाड़ा में 368 नक्सली कर चुके सरेंडर
वहीं सरेंडर करने वाले अन्य माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर और पैम्फलेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं. इधर पिछले 18 महीनों में दंतेवाड़ा जिले में 86 इनामी माओवादी सहित 368 माओवादी सरेंडर कर चुके हैं.
दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 5 इनामी माओवादी भी शामिल
4