उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल नगर स्थित माँ विंध्यवासिनी मंदिर हिंदुओं की आपार आस्था का केंद्र है. हर वर्ष लाखों दर्शनार्थी मां विंध्यावासिनी के दर्शन करने के लिए मिर्जापुर आते है. पवित्र विंध्यवासिनी मंदिर इन दिनों पंडा पुजारियों की आपसी विवाद के लिए चर्चाओं में आ गया है. विंध्यावासिनी मंदिर में एक बार फिर मारपीट की घटना सामने आई है. एक पंडा ने दूसरे दर्शन कराने वाले पंडा को कैंची से मारकर घायल कर दिया
दरअसल, मां विंध्यवासिनी मंदिर हिंदुओं की आपार आस्था का केंद्र है, मगर मंदिर में आज कल कभी पंडा आपस में दर्शन करने को लेकर मारपीट कर रहे है. कभी दर्शनार्थी के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है. मिर्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आज एक बड़ा कदम उठाते हुए एक थाना प्रभारी एक चौकी प्रभारी समेत 24 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए एक सिपाही को निलंबित कर दिया.
पुलिस ने तीन लोगों किया अरेस्टमिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास पंडो के बीच दक्षिणा के विवाद को लेकर गुरुवार को चले कैंची से घायल एक पंडा के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसके बाद विंध्याचल पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को हिरासत में ले लिया है.
विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी सहित 24 पुलिस वालों पर एक्शनवहीं घटना से नाराज मिर्जापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय समेत 24 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए घटना के पास मौजूद सिपाही कांता राम को निलंबित करते हुए विभाग की कार्यवाही का आदेश दे दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नीतेश कुमार सिंह ने बताया कि, विंध्याचल में पंडा के बीच दक्षिणा को लेकर चले कैंची के मामले में पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में लिया गया है. इनको न्यायालय के माध्यम से कड़ी सजा दिलाया जाएगा. इस मामले में धाम चौकी प्रभारी समेत 24 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. घटना के पास मौजूद एक सिपाही को भी निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं.
Mirzapur News: विंध्यवासिनी मंदिर में दक्षिणा को लेकर पंडा-पुजारी में फिर मारपीट, कैंची से किया घायल
3