अमृतसर| गुरु नानक देव अस्पताल में उपराधीन मरीज दलजिंदर सिंह निवासी नई आबादी वेरका की आर्थो वार्ड नंबर तीन की पांचवीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। हादसा वीरवार सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब दलजिंदर (45) अपने भाई अरविंदरपाल के साथ वार्ड की बालकनी में खड़ा था। अरविंदर सिंह ने बताया कि दलजिंदर सिंह उनसे बातचीत कर रहा था, तभी अचानक कमजोरी से उन्हें चक्कर आ गया और अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। अरविंदरपाल ने भाई का हाथ पकड़कर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके और दलजिंदर की पांचवीं मंजिल से नीचे गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अरविंदरपाल ने स्पष्ट किया कि भाई दलजिंदर सिंह ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि चक्कर आने की वजह से वह उनसे बात करते अचानक नीचे गिर गया। अरविंदरपाल ने कहा कि 21 जुलाई को हुई दुर्घटना के कारण उसके शरीर के कई अंगों विशेषकर कंधे पर काफी चोट आई थी, आज दोपहर एक बजे उसका आपरेशन होना था, डाक्टरों ने आज आपरेशन करने की बात की थी।
जीएनडीएच की 5वीं मंजिल से गिरने से मरीज की मौत
3