कंपनी बाग स्थित ट्रैफिक पुलिस लाइन के सामने वीरवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश टांग में गोली लगने से जख्मी गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आरोपी हरप्रीत सिंह ने जान से मारने की नियत से पुलिस से कार्बाइन छीनी थी, लेकिन चलाने से पहले ही पुलिस ने सरकारी पिस्तौल से उसकी टांग में गोली मार दी। सीपी भुल्लर ने बताया कि पांच दिन पहले थाना सदर के अधीन आते एक इलाके में व्यापारी के बन रहे फार्म के बाहर फिरौती न देने पर बाइक सवार 2 युवकों ने गोलियां चलाई थीं। इस मामले में पर्चा दर्ज करने के बाद सीआईए स्टाफ और सदर पुलिस जांच में लग गई। सीआईए स्टाफ ने गोलियां चलाने वाले दो शूटरों अमनदीप सिंह और सिरतपाल सिंह निवासी मेहता को काबू किया। इस जांच में वीरवार तड़के थाना सिविल लाइन पुलिस को दो आरोपियों की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने कंपनी बाग से आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी भैणी मियां खां औ सिमरतपाल सिंह उर्फ सिमरन पुत्र मंगल सिंह निवासी घरिंडा को काबू कर एक पिस्तौल बरामद की। जब पुलिस दोनों आरोपियों को गाड़ी में बैठा रही थी तो आरोपी हरप्रीत सिंह ने एक पुलिस मुलाजिम से कार्बाइन छीन ली, जैसे ही वह गोली चलाने लगा, उससे पहले एएसआई बलविदंर सिंह ने अपने वेपन से हरप्रीत की टांग में गोली मारकर जख्मी कर दिया। दोनों आरोपियों को काबू कर लिया गया है। थाना सिविल लाइन में पर्चा दर्ज किया है। हरप्रीत आैर सिमरन के कहने पर शूटरों ने गोलियां चलाई थीं।
पुलिस की कार्बाइन छीनने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली, काबू
3