लुधियाना| मोहल्ला संतपुरा में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के साथ दोबारा मारपीट की वारदात सामने आई है। पीड़ित योगेश ने आरोप लगाया कि पहले भी विवाद हो चुका है और सुलह के बावजूद आरोपी बाज नहीं आ रहे। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले उनका आरोपियों से विवाद हुआ था, जिसका राजीनामा 17 जुलाई को आपसी सहमति से किया गया था। लेकिन इसके बावजूद आरोपी 22 जुलाई को फिर से भिड़ गए और योगेश से मारपीट कर दी। घटना की शिकायत थाना डिवीजन-6 की पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर राजू, संजू और शैम्पी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
पुरानी रंजिश में युवक से मारपीट, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज
2