हरियाणा की मंत्री आरती राव अपने बयान से पलटीं:बोलीं-दक्षिण हरियाणा के नेताओं-लोगों ने हवा बनाई; पहले कहा था- हमने हवा बनाई, तब सरकार बनी

by Carbonmedia
()

हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव अपने उस बयान से पलटती नजर आईं, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा में किसी ने सोचा नहीं था कि बीजेपी सरकार आएगी, लेकिन हमने सोचा और हवा बनाई, जिससे बीजेपी की सरकार भी आ गई। मंत्री के इस बयान ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी। अब पलवल में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंची मंत्री आरती राव अपने बयान से पलट गईं। बैठक में शिकायतें सुनने के बाद, जब स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से उनके “हवा बनाने” वाले बयान के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अगर मैंने कहा है कि दक्षिण हरियाणा के नेताओं और लोगों ने चुनाव में हवा बनाई है, तो इसमें कोई दोराय नहीं है। सरकार बनाने में दक्षिण हरियाणा के नेताओं और लोगों का अहम योगदान रहा है।” जब उनसे पूछा गया कि अगर वे हवा नहीं बनाते तो क्या बीजेपी की सरकार नहीं आती, तो इस सवाल का जवाब देने की बजाय वो उखड़ती हुई नजर आईं। उन्होंने कहा कि मीडिया उनसे जो बुलवाना चाह रहा है, वो वे बोलने वाली नहीं हैं। रेवाड़ी में कहा था- हमें हवा चलाई
आरती राव ने 18 जुलाई को रेवाड़ी के कोसली गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी, किसी ने इसके बारे में सोचा नहीं था। उन्होंने हरियाणा में हवा चलाई कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ रही है। पूरे प्रदेश में ये हवा चली और बीजेपी सत्ता में आ गई। मंत्री के इस बयान से पहले भी उनके पिता और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत भी इसी तरह का दावा करते रहे हैं। वहीं राव इंद्रजीत ने 15 जून रेवाड़ी में राव तुलाराम मैदान में हुई रैली में सीएम नायब सैनी को दो-टूक कहा था कि हमने सरकार बनाई है तो हमारे काम होने चाहिए। हालांकि सीएम ने कहा था कि सबका विकास बराबर होगा। इसके बाद राव इंद्रजीत ने 18 जून को चंडीगढ़ में आरती राव के सरकारी आवास पर दक्षिण हरियाणा के 12 MLA बुलाकर डिनर डिप्लोमेसी के जरिए हलचल मचाई थी। पिता-पुत्री का दावा क्यों, दक्षिण हरियाणा से ज्यादा सीटें मतलब BJP का बहुमत पक्का… 2014 में 17 में से 14 सीटें जीतीं, बहुमत मिला
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दक्षिण हरियाणा की 17 में से 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस को एक और इनेलो को 2 सीट मिली थीं। खासकर, राव इंद्रजीत की रसूख वाली अहीरवाल बेल्ट की सभी 11 सीटों पर भाजपा ने विजय हासिल की थी। जिसके बाद भाजपा को 90 में से 47 सीटें यानी पूर्ण बहुमत मिला। 2019 में 17 में से 11 सीटें मिलीं तो बहुमत से चूके
इसके बाद साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को दक्षिण हरियाणा की 17 में से 11 सीटें ही मिलीं। यहां तक कि अहीरवाल बेल्ट की 11 में 3 सीटें भी कांग्रेस और निर्दलीय के खाते में चली गई थीं। इससे भाजपा बहुमत से चूक गई। भाजपा को 90 में से 40 ही सीटें मिलीं। जिसके बाद उन्हें 10 सीटों वाली दुष्यंत चौटाला की JJP से गठबंधन करना पड़ा। 2024 में 17 में से 15 सीटें जीतीं, बहुमत मिला
साल 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दक्षिण हरियाणा की 17 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की। कांग्रेस के हिस्से में केवल 2 सीटें आईं। अहीरवाल बेल्ट की 11 में से 10 सीटें भाजपा जीत गई। इसके बाद हरियाणा में भाजपा की फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई। भाजपा को 90 में से 47 सीटें मिल गईं। इस वजह से पिता-पुत्री का भी मानना है कि उनके क्षेत्र की वजह से भाजपा को बहुमत मिल रहा है। राव इंद्रजीत को दो-टूक जवाब दे चुके सीएम सैनी
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में सीएम के समक्ष 15 जून को मंच से यही बात केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी बोल चुके हैं। राव इंद्रजीत ने CM सैनी को कहा था कि मुख्यमंत्री जी, हमने आपकी सरकार बनाई है, हमारा हक बनता है, हमारा काम किया जाए। इसके जवाब में CM नायब सैनी ने संबोधन के दौरान कहा कि हम किसी जाति की नहीं, पौने 3 करोड़ लोगों की सरकार हैं। इन सभी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि दिल का है। ————————- ये खबर भी पढ़ें :- राव इंद्रजीत के बाद बेटी का दावा- हमने बनवाई सरकार:मंत्री आरती बोलीं- किसी ने सोचा नहीं था हरियाणा में BJP आएगी, हमने हवा बनाई गुरुग्राम से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की मंत्री बेटी आरती राव ने भाजपा में हलचल मचा दी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पिछले दिनों कहा था कि हरियाणा में किसी ने नहीं सोचा था कि भाजपा की सरकार आएगी, लेकिन हमने सोचा और हवा बनाई। इससे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। पढ़ें पूरी खबर…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment