आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर आज (25 जुलाई) मोहाली अदालत में सुनवाई होगी। इस दौरान जेल में बैरक बदलने की याचिका पर एडीजीपी जेल द्वारा अदालत में रिपोर्ट दाखिल की जाएगी। पिछली सुनवाई में अदालत ने उन्हें रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया था। फिलहाल मजीठिया 2 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं। आज अरेस्ट को हो गया एक महीना पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया को 25 जून को उनके अमृतसर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। आज उनकी गिरफ्तारी को एक महीना पूरा हो जाएगा। इस दौरान विजिलेंस ने केस को मजबूत बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। 2021 में कांग्रेस सरकार के समय दर्ज मामले के तहत तत्कालीन डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय, ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर, मजीठिया के पूर्व पीए सहित कुल छह लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। पंजाब, हिमाचल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर उनकी संपत्तियों की जांच की गई है। सरकार का दावा है कि केस बेहद मजबूत है, जबकि मजीठिया के वकीलों का कहना है कि मामले में कोई दम नहीं है। उनका आरोप है कि सरकार मीडिया में तो बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन अदालत में उसके वकील पीछे हट जाते हैं। इन दो याचिकाओं पर सुनवाई आज 1. मजीठिया की ओर से जेल में बैरक बदलने की याचिका दायर की गई है। वकीलों का कहना है कि वे विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं, इसलिए जेल मैनुअल के अनुसार उन्हें ‘ऑरेंज कैटेगरी’ की विशेष सुविधाएं मिलनी चाहिए और उन्हें अन्य कैदियों से अलग रखा जाना चाहिए। इस याचिका पर एडीजीपी जेल आज अदालत में जवाब दाखिल करेंगे। 2. इसके साथ ही, आज उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है, जिसके संबंध में पंजाब सरकार को अदालत द्वारा नोटिस जारी किया गया है
मजीठिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज:एडीजीपी जेल बैरक बदलने की याचिका पर जबाब दाखिले करेंगे, अरेस्ट काे हुआ महीना
4