जींद में सीईटी को लेकर 26 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त:बस अड्डे से परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने वाली बसों के रूट निर्धारित, 60 बसें पहुंचाएंगी सेंटर

by Carbonmedia
()

जींद में आयोजित होने वाले सीईटी को लेकर प्रशासन ने 26 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। छह अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। वहीं फतेहाबाद, हिसार से जींद में पेपर देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को बस अड्डे से परीक्षा सेंटर तक ले जाने के लिए 60 शटल बसें हैं, जिनका रूट निर्धारित कर दिया गया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा के अनुसार हिसार रोड रामराये स्थित हर्ष इंटरनेशनल स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र के लिए रूट नंबर शून्य बनाया गया है। इससे गांव ईक्कस में शटल बस की व्यवस्था की गई है। रूट नंबर एक में पटियाला चौक से जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बाल विकास सीनियर सैकेंडरी स्कूल सोलू कालोनी, सीआर किसान कालेज, राजकीय स्कूल (लडक़े), राजकीय कन्या माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, एसडी सीनियर सैकेंडरी पुराना भवन, हिन्दू कन्या महाविद्यालय, एसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नया भवन, अग्रसेन सीनियर सैंडरी स्कूल, सुप्रीम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जाइट कान्वेंट स्कूल से होती हुई नए बस अड्डा पंहुचेगी। रूट नंबर दो में जींद बस स्टैंड से काउंटर नंबर दो से आधारशिला पब्लिक स्कूल, राजकीय स्कूल अहिरका, डीएन माडल स्कूल से होते हुए ऋषिकुल पब्लिक स्कूल नरवाना रोड पंहुचेगी। रूट नंबर तीन में जींद बस अड्डा काउंटर नंबर तीन से बस महर्षि विद्या मंदिर, चौधरी रणबीर विश्वविद्यालय, नव दुर्गा पब्लिक स्कूल, गोपाल विद्या मंदिर से होते हुए राजकीय स्कूल बाल आश्रम पंहुचेगी। उन्होंने बताया कि रूट नंबर चार में काउंटर नंबर चार से राजकीय कन्या स्कूल गतौली पंहुचेगी। रूट नंबर पांच में जींद बस अड्डा काउंटर नंबर पांच से दालमवाला पब्लिक स्कूल गांव दालमवाला का रूट बनेगा। रूट नंबर छह में जींद बस स्टैंड काउंटर नंबर छह से राजकीय कालेज अलेवा, रूट नंबर सात में बस स्टैंड के काउंटर नंबर सात से राजकीय स्कूल डिफेंस कालोनी, इंडस पब्लिक स्कूल विजय नगर, मोतीलाल नेहरू स्कूल से होते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल पंहुचेगी। रूट नंबर आठ के लिए काउंटर नंबर 8 से बस चलेगी। यह बस एरोन पब्लिक स्कूल जाएगी। रूट नंबर नौ के लिए काउंटर नौ से चलने वाली बस राजकीय महिला कालेज जींद, राजकीय कालेज, लार्ड शिवा स्कूल पुराना बस अड्डा व हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पुराना बस अड्डा पंहुचेगी। रूट नंबर 10 की जींद काउंटर नंबर 10 से स्कालर्स इंटरनेशनल स्कूल सफीदों रोड जाएगी। रूट नंबर 11 की बस बस स्टैंड के काउंटर नंबर 11 से हर्ष इंटरनेशनल स्कूल रामराय, रूट नंबर 12 में जींद बस स्टैंड से काउंटर नंबर 12 से बस केएम कालेज नरवाना पंहुचेगी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को प्रात: कालीन सत्र के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ शमशेर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सफीदों सिंचाई विभाग के एसडीओ अजय देव, उचाना नगर पालिका के सचिव अरविंद कुमार, जींद सिंचाई विभाग के एसडीओ मनीष राठी, राहुल, जींद पंचायती राज विभाग के एसडीई गौतम, उचाना पंचायती राज विभाग के एसडीई अक्षय, नगर परिषद जींद के कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग, डीएचओ जींद अजय कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र सिंह, जींद पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पोषण कल्याण, पीएचईडी विभाग के एसडीई रणबीर सिंह, एचएसएएमबी नरवाना के एसडीई रोशन लाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सांय कालीन सत्र की परीक्षा के लिए नगर पालिका उचाना के सचिव योगेश गर्ग, सिंचाई विभाग सफीदों के एसडीओ बिजेंद्र सिंह, एचएसएएमबी उचाना के एसडीई नितिन जांगड़ा, पंचायत राज विभाग नरवाना के एसडीई भूपेंद्र सिंह, भगवानदास, सिंचाई विभाग जींद के एसडीओ धीरज, एचएसएएमबी जींद के कार्यकारी अभियंता डीपी नैन, एक्साइज जींद के एईटीओ सुमित नेहरा, देवेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग जुलाना के एसडीओ दिपांशु, एचएसएमबी सफीदों के एसडीओ रवि प्रकाश, जिला रोजगार अधिकारी जींद डॉ. अंजू, पीएचईडी नरवाना के एसडीई नवीन कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग जींद के कार्यकारी अभियंता तिलक राज, डीईटीसी एक्साइज के एईटीओ राजदीप भाटिया, एक्साइज के ईटीओ राकेश, पशुपालन विभाग सफीदों के एसडीओ सुरेंद्र आर्य, सिंचाई विभाग नरवाना के कार्यकारी अभियंता सौरभ गर्ग और एक्साइज के एईटीओ राजेश गुप्ता को डयूटी मजिस्ट्रेट के लिए रिजर्व रखा गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment