यमुनानगर के जगाधरी खेडा बाजार स्थित लठमार मोहल्ले में देर रात एक युवक ने अपने मासड़ के घर पर ताबड़तोड़ पांच से छह राउंड फायर किए। बताया जा रहा है कि युवक अपने करीब 10 हथियारों से लैस साथियों के साथ आया था। आते ही मासी को धक्का मार साइड कर घर में घुसा और मासड़ के ऊपर कई राउंड फायर किए। मासड़ भाग कर बाथरूम में छुपा गया, जिससे उसकी जान बच गई। आरोपी ने घर से बाहर निकलकर भी दो हवाई फायर किए, जिससे पड़ोसी भी घबरा गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी कमलदीप गोयल और डीएसपी राजीव मिगलानी पुलिस बली के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने के लिए सीन ऑफ क्राइम की टीम को मौके पर बुलाया। मौके से पांच खोल बरामद हुए हैं। एक्टिवा दिलाने को लेकर हुआ था विवाद पुलिस ने आरोपी की मासी और मासड़ के बयान पर जांच शुरू कर दी है। लठमार मोहल्ला निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी का भांजा यूपी का रहने वाला है। उसकी पत्नी ने उससे बिना पूछे अपने भांजे को एक एक्टिवा दिलाई थी, जिसे लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसके बाद भांजे ने घर पर आकर फायरिंग कर दी। मोहित ने कहा कि आरोपी ने पहले अपनी मासी को फोन करके कहा कि उसका कुछ सामान यहां पर रह गया गया, जिस लेने के लिए वह यहां पर आ रहा है, इसलिए दरवाजा खोलकर रखना। उसकी पत्नी घर के अंदर इंतजार करती रही। मासी को धक्का देकर जबरन घर में घुसे आरोपी रात करीब 10 बजे खाना खाकर वे लेट गए थे। इसी दौरान घर का दरवाजा खटखटाने की आवाज हुई तो पत्नी ने जाकर देखा। दरवाजा खोलने पर आरोपी भांजे के साथ-साथ उसके साथी पत्नी को धक्का देकर जबरन घर में घुस गए और उसे सामने खड़ा देख फायरिंग करनी शुरू कर दी। वह डरकर बाथरूम में घुस गया। ऐसे में आरोपी भांजे ने वहां पर भी फायर किए। वहीं मोहित की पत्नी ने बताया कि सभी आरोपी के पास हथियार थे। आरोपियों ने उसे दिया और जिससे वह नीचे गिर गई थी। वहीं जाते समय आरोपी भांजे के साथी उसे भी गालियां देकर गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और एसपी कमलदीप गोयल व डीएसपी राजीव मिगलानी भी घटनास्थल का मुआयना करने के लिए आए। मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। हालांकि पूरे मामले में पती-पत्नी द्वारा बताई जा रही स्टोरी भी अभी संदेह के घेरे में है, लेकिन उनके बयान लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि वे अभी मामले की जांच कर रहे हैं। पती-पत्नी के बयान दर्ज कर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। जांच में जो कुछ निकलकर सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यमुनानगर में युवक ने मासी के घर पर किए फायर:मासड़ ने बाथरूम में घुस बचाई जान; एक्टिवा को लेकर विवाद; मौके पर पहुंचे SP
3