हरियाणा CET एग्जाम को लेकर रेवाड़ी प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। वहीं हर परीक्षा केंद्र पर 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी रहेगी। इसके अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी ओएमआर सीट की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम मुहैया करवाई जाएगी। जिलाधीश अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में परीक्षा का आयोजन शनिवार व रविवार को दो शिफ्ट (प्रात: व सायं) में किया जाना है, इस परीक्षा के लिए रेवाड़ी जिला में 70 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें करीब 74 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। उन्होंने कहा कि परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु परीक्षा के दोनों दिनों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सीईटी की परीक्षा के मद्देनजर कानून व्यवस्था देखना सभी डयूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी रहेगी। सेंटर पर होगी बैग रखने की व्यवस्था रेवाड़ी में महेंद्रगढ़ से परीक्षा देने के लिए आने वाले युवाओं के बैग केंद्र पर ही रखवाने की व्यवस्था की जाएगी। गेट के पास ही एक कमरा इसके लिए चिन्हित किया जाएगा। युवा अपने मोबाइल उन बैग में नहीं रख सकेंगे। मोबाइल फोन को परीक्षा केंद्र में लेकर नहीं आ सकते। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर एरिया में 163 लागू जिलाधीश अभिषेक मीणा ने 26 व 27 जुलाई को जिला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी के लिए आयोजित करवाई जा रही परीक्षाओं के दृष्टिगत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए है। यह आदेश 27 जुलाई को परीक्षा पूर्ण होने तक प्रभावी रहेंगे। परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में अनाधिकृत व्यक्तियों की उपस्थिति, फोटोकॉपी मशीन, प्रिंटर या कोई अन्य नकल उपकरणों का संचालन, हथियार, आग्नेयास्त्र या चोट पहुंचाने योग्य कोई वस्तु लेकर चलना, नारेबाजी, अवैध सभा या पोस्टर/बैनर का प्रदर्शन आदि पर पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगी। साथ ही, शहरी क्षेत्र में सभी कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे।
हरियाणा CET एग्जाम : रेवाड़ी में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त:हर सेंटर पर 10 पुलिसकर्मी तैनात, सेंटर पर होगी बैग रखने की व्यवस्था
4