हर दिन गजब कर रही ‘सैयारा’, पहले हफ्ते में ‘छावा’ के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाली बनी दूसरी फिल्म, छप्पर फाड़ है 7 दिनों का कलेक्शन

by Carbonmedia
()

मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलजला आया हुआ है और ये फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्म कर रही है. ये रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा अब तक साल 2025 की ‘सिकंदर’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘स्काई फ़ोर्स’ जैसी कई बड़ी फिल्मों को मात दे चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘सैयारा’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है? ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर गजब ढा रही है. कई सालों बाद थिएटर्स पर ऐसी कोई फिल्म आई है जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. टिकट काउंटर पर धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं और फिल्म मेकर्स नोट गिनते गिनते थक रहे है लेकिन ‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक कि वीकडेज में भी इस पर नोटों की बारिश  हो रही है. अब ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना बेहद सफल एक हफ्ता पूरा कर लिया है. हालांकि 7वें दिन फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है.  इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो

‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
चौथे दिन ‘सैयारा’ ने 24 करोड़ कमाए तो पांचवे दिन फिल्म ने 25 करोड़ का कारोबार किया.
छठे दिन ‘सैयारा’ ने 21.5 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 7वें दिन 18.75 करोड़ का कारोबार किया है.
इसी के साथ ‘सैयारा’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 172.50 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सैयारा’ ने आमिर खान की फिल्म को चटाई धूलअहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने धमाकेदार कमाई कर ली है. रिलीज के 7वें दिन भी इस फिल्म ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के 165.01 के लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन को मात दे दी है. इसी के साथ ‘सैयारा’ ने ‘सितारे जमीन पर’ कीसाल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की पोजिशन छिन ली है.
‘सैयारा’ बनी पहले हफ्ते में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म’सैयारा’ ने अपने फर्स्ट वीक में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ये फिल्म साल 2025 की ‘छावा’ के बाद पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. इसी के साथ इसने एक बार फिर आमिर, अक्षय से लेकर सलमान खान तक की फिल्म को इस मामले में धूल चटा दी है. बता दें कि ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में 172.50 करोड़ की कमाई की है. वहीं  छावा का पहले हफ्ते का कलेक्शन 225.8 करोड़ रुपये था. 
‘सैयारा’ का निर्देशन किसने किया हैमोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित, ‘सैयारा’ अहान पांडे और अनीत पड्डा की बॉलीवुड में पहली फिल्म है. यह कहानी, कथित तौर पर 2004 की साउथ कोरियाई फिल्म “ए मोमेंट टू रिमेंबर” से इंस्पायर है. फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसने रिलीज के 7 दिन में कई गुना कमाई कर ली है. 
ये भी पढ़ें:-Sarzameen Screening: भाई इब्राहिम संग ट्विनिंग करके पहुंचीं सारा अली खान, अनुपम खेर समेत स्टाइलिश लुक में दिखे बाकी स्टार्स
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment