NZ vs ZIM: सीफर्ट-रचिन का अर्धशतक, ईश सोढ़ी ने लिए 4 विकेट; ट्राई सीरीज के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को रौंदा

by Carbonmedia
()

ज़िम्बाब्वे ट्राई नेशन सीरीज 2025 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को बुरी तरह हराया. टीम सीफर्ट, रचिन रवींद्र की शानदार अर्धशतकीय पारियों के सहारे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 130 रनों पर ढेर हो गई, ईश सोढ़ी ने अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम की जीत में महत्वूर्ण भूमिका निभाई.
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टिम रॉबिंसन (10) के रूप में पहला विकेट 19 के स्कोर पर गिरा, लेकिन इसके बाद टिम सीफर्ट और रचिन रवींद्र के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई. सीफर्ट ने 45 गेंदों में 1 छक्का और 9 चौकों की मदद से 75 रन बनाए. रचिन ने 39 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जड़े.
ईश सोढ़ी बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम 18.5 ओवरों में 130 रनों पर ऑल आउट हो गई. ज़िम्बाब्वे के 8 प्लेयर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. टॉनी मोनयोंगा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए, उनके विकेट समेत ईश सोढ़ी ने कुल 4 विकेट लिए. अपने 4 ओवरों के स्पेल में सोढ़ी ने 12 रन दिए, ये उनका टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल है. सोढ़ी को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

A career-best 4-wicket haul from Ish Sodhi (4-12) saw New Zealand claim a 60-run win in the final round-robin match of the Tri-Series. Scorecard | https://t.co/0hMDEom5eE Highlights will be available at Three📺 📷 = Zimbabwe Cricket #ZIMvNZ #CricketNation pic.twitter.com/rEgJKl8ixH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 24, 2025

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा फाइनल
त्रिकोणीय सीरीज की बात करें तो इस मैच से पहले ही तय हो गया था कि फाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. ज़िम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर खेली जा रही ट्राई सीरीज का कोई मैच नहीं जीत पाए, उन्होंने सभी 4 मैचों में हार मिली. जबकि न्यूजीलैंड ने अपने चारों मैच जीते. साउथ अफ्रीका ने 2 मैच जीते और 2 हारे, दोनों मैच उसने न्यूजीलैंड से गंवाए.
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 4:30 बजे से शुरू होगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment