पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक आज, 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास, चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी। यह एक सप्ताह में होने वाली दूसरी कैबिनेट बैठक है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। इसमें कुछ विभागों में नई भर्तियों के अलावा कई अन्य विकास संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। मीटिंग से ठीक पहले सीएम मान बठिंडा की बहादुर पीसीआर टीम से मुलाकात कर सम्मानित करेंगे। यह वह टीम है, जिसने सरहिंद नहर में कार गिरने पर पंजाब पुलिस की पीसीआर टीम ने 11 लोगों की बचाई थी। इससे पहले की बैठक में सरकार ने लैंड पूलिंग नीति में संशोधन को मंजूरी दी थी। मीटिंग में उपचुनाव पर भी रहेगा फोकस यह कैबिनेट बैठक काफी अहम मानी जा रही है। लुधियाना उपचुनाव के बाद अब सरकार के सामने तरनतारन उपचुनाव की चुनौती है। ऐसे में सरकार द्वारा कुछ ऐसे फैसले लिए जाने की संभावना है, जिनसे वहां के मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके। यहां से आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह का निधन हो चुका है, और यह सीट अब रिक्त घोषित की जा चुकी है। हालांकि, अभी तक उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है। सरकार के पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन इसके बावजूद इस उपचुनाव पर उसका पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा गुजरात में प्रचार के दौरान पंजाब मॉडल की झलक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल हाल ही में दो दिन के गुजरात दौरे पर थे, जहां उन्होंने दो रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए जनता को साधने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पंजाब में बिना सिफारिश और पूरी तरह मेरिट के आधार पर 56,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। इसके अलावा, राज्य में हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, जिससे 88 प्रतिशत परिवारों को बिजली बिल नहीं भरना पड़ता। पंजाब में किसानों को सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और अब तक 60 प्रतिशत कृषि भूमि की सिंचाई नहरी पानी से की जा रही है
पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज:दोपहर 12 बजे होगी, 11 लोगों की जान बचाने वाली बठिंडा की पीसीआर टीम को सम्मानित करेंगे
3