जम्मू शहर में गुरुवार (24 जुलाई) को पुलिस और संदिग्ध ड्रग तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति हिरासत में लिया गया है. मृतक की पहचान परवेज के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम सतवारी थाना क्षेत्र के मंडल इलाके में संदिग्ध तस्करों का पीछा कर रही थी.
इसी दौरान उन पर फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया. वहीं घायल हुए परवेज की मौत हो गई, जिससे स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया है.
घटनास्थल पर क्या हुआ?
दरअसल पुलिस टीम को ड्रग तस्करों की गुप्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ उनका पीछा शुरू कर दिया. सतवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडल इलाके में दूसरी ओर से पुलिस पर भी फायरिंग की जाने लगी. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, और एक अन्य को हिरासत में लिया गया. घायल व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अस्पताल में परिजनों का विरोध प्रदर्शन
पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में परवेज की मौत के बाद उसके परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जीएमसी अस्पताल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जीएमसी अस्पताल के बाहर अफरा तफरी का महौल बन गया. परिजन गुस्साए हुए थे. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि परवेज निर्दोष था और उसे फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है.
प्रदर्शनकारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए. हालात को देखते हुए अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात भी कर दी गई है.
Jammu: पुलिस और संदिग्ध ड्रग तस्करों बीच मुठभेड़ में एक की मौत, परिजनों ने लगाया फर्जी एनकाउंटर का आरोप
4