हरियाणा सरकार की तरफ से 26 व 27 जुलाई को संचालित होने वाली एच-सीईटी परीक्षा के लिए रोहतक से गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए 678 बसों का संचालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज की तरफ से 6 कलस्टर बनाए गए हैं, जहां से परीक्षार्थियों को बस की सुविधा मिलेगी। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए चलने वाली बसों के लिए बनाए कलस्टर में रोहतक बस स्टैंड, सांपला बस स्टैंड, महम बस स्टैंड, कलानौर बस स्टैंड, लाखनमाजरा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का ग्राउंड व मदीना क्लस्टर शामिल है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक कलस्टर पर परीक्षा केंद्र कोड के मुताबिक काउंटर लगाए जाएंगे, ताकि अभ्यर्थियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई भी परेशानी ना हो। पटौदी कलस्टर के लिए रोहतक से चलेंगी बस डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पटौदी कलस्टर के लिए केवल रोहतक बस स्टैंड से ही बसें संचालित की जाएगी। उपरोक्त पांचों कलस्टर से कुल 678 बसें संचालित की जाएगी। रोहतक कलस्टर से गुरुग्राम के लिए 295 व फरीदाबाद के लिए 72 बसें संचालित होगी। सांपला कलस्टर से गुरुग्राम के लिए 41 व फरीदाबाद के लिए 11 बसों का संचालन होगा। डीसी ने बताया कि कलानौर कलस्टर से गुरुग्राम के लिए 49 व फरीदाबाद के लिए 14, महम कलस्टर से गुरुग्राम के लिए 93 व फरीदाबाद के लिए 15, मदीना कलस्टर से गुरुग्राम के लिए 38 व फरीदाबाद के लिए 14 और लाखनमाजरा कलस्टर से गुरुग्राम के लिए 26 व फरीदाबाद के लिए 10 बसें संचालित होगी। परीक्षा के दौरान पुलिस बल रहेगा मौजूद सीईटी को लेकर रोहतक पुलिस द्वारा कानून एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। रोहतक में सीईटी परीक्षा के लिए 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर बाहरी सुरक्षा के लिए उचित संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। महिला पुलिस भी सभी केन्द्रों पर तैनात रहेंगी। अराजपत्रित स्तर के अधिकारी को परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। परीक्षा केन्द्र के आस-पास चलेगा कांबिंग व सर्चिंग अभियान परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने एरिया में स्थित होटल, धर्मशाला, सराय आदि स्थानों की चेकिंग करेंगे व सर्चिंग कांबिंग अभियान चलाएंगे, ताकि परीक्षा के दौरान कोई अराजकता का माहौल ना बने व परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो सके। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान धारा 163 लागू डीसी ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड, फोटो, असल पहचान पत्र अपने साथ अंदर ले जा सकते है। इसके अलावा परीक्षार्थी को अपने साथ अंदर किसी भी वस्तु को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र के आस पास 100 मीटर दायरे में धारा 163 को लागू किया गया, ताकि कोई फोटो स्टेट, साइबर कैफे की दुकान खुली न रहे। परीक्षा केन्द्रों की दीवार के साथ 100 मीटर के दायरे में कोई वाहन ना खड़ा नहीं होगा।
रोहतक से गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए चलेंगी 678 बस:परीक्षार्थियों के लिए बनाए 6 कलस्टर, परीक्षा कोड के अनुसार लगेंगे काउंटर
5