उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 14 साल की लड़की से रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. जिसमें चिहनट थाने में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि अरमान नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया.
लखनऊ के चिनहट थाना में आरोपी के खिलाफ नाबालिग लड़की के शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग को लेकर पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. तहरीर में पीड़िता ने बताया कि आरोपी पर यौन शोषण करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
यौन शोषण और आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप
आरोप है कि अरमान नाम के युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया और उसका शारीरिक शोषण कर उसका आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिए. इसके बाद आरोपी युवक लड़की को ब्लैकमेल करने लगा.
आरोपी लड़की को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये की मांग की और ऐसा नहीं करने पर उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, आरोपी ने पीड़िता के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की है.
पीड़िता की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज
पीड़िता की तहरीर पर लखनऊ पुलिस पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (1),308(2) ,351(2) ,3 और 4 लैंगिक अपराध बालको संरक्षण अधिनियम व मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं. उसकी तलाश की जा रही हैं.
पुलिस ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक अरमान मुकदमा दर्ज किया गया हैं, इस मामले में जांच की जा रही है. आगे की विधिक कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है. पुलिस ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.
यूपी के इस जिले में स्कूलों के मर्जर पर हाईकोर्ट ने लगाई स्टे, 21 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
लखनऊ में 14 साल की लड़की से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
4