Video: आंसू भी आएंगे और गुस्सा भी! कैंसर मरीज बुजुर्ग को सड़क किनारे छोड़ गए परिजन, CCTV फुटेज वायरल

by Carbonmedia
()

UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. रामनगरी अयोध्या के किशुन दासपुर इलाके में एक बुजुर्ग महिला को उसके ही परिजन देर रात सड़क किनारे छोड़कर चले गए. महिला को ई-रिक्शा से लाकर सुनसान सड़क के किनारे फेंक दिया गया. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी में दिखी दो महिलाएं और पुरुष
स्थानीय लोगों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बुजुर्ग महिला को लाने वाले एक पुरुष और एक महिला उसके अपने ही परिजन बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता कैंसर से पीड़ित थी और उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. इलाज के बजाय परिवार ने उसे सड़कों पर बेसहारा छोड़ने का फैसला लिया.

जब यह वीडियो देखा, तो आंखों में आंसु और गुस्सा, दोनों एक साथ आए😭😡परिवार के लोग, बोलने और चलने में असमर्थ अपने परिवार की एक बूढ़ी स्त्री को रात के अंधेरे में सड़क पर छोड़कर चले गए।बुजुर्ग स्त्री कुछ भी बताने में असमर्थ है।📍अयोध्या, UP pic.twitter.com/uRZjFGGY7X
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) July 24, 2025

पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
महिला इस समय इतनी कमजोर और अस्वस्थ है कि वह अपना नाम और पता तक बताने में असमर्थ है. परिजनों की ओर से भी अब तक कोई सामने नहीं आया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद अमानवीय है. बीमार बुजुर्ग महिला को इस हाल में छोड़ देना न केवल अपराध है, बल्कि समाज के गिरते हुए नैतिक मूल्यों को भी उजागर करता है. लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या अब बुजुर्ग माता-पिता की जिम्मेदारी उठाना भी बोझ बन गया है? फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर उन लोगों की पहचान में जुटी है जो महिला को छोड़कर गए थे.

ये भी पढ़ें-
Video: पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, चप्पल निकालकर दी धमकी, वीडियो वायरल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment