अगर आप फिनलैंड में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. यूरोप का यह खूबसूरत और शांत देश हर साल हजारों विदेशी छात्रों को पढ़ाई का मौका देता है. लेकिन वहां जाने से पहले आपको वीजा प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करना होगा. खासतौर पर वीजा इंटरव्यू और बैंक बैलेंस से जुड़े कुछ नियमों को जानना बहुत जरूरी है.
वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल
आपने फिनलैंड को पढ़ाई के लिए क्यों चुना?
आप किस यूनिवर्सिटी और किस कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं?
आपके खर्च का जिम्मा कौन उठाएगा?
क्या आपने ट्यूशन फीस पहले ही जमा कर दी है?
कोर्स पूरा करने के बाद आपकी क्या योजना है?
इन सवालों के उत्तर देने से पहले आपको पूरी तैयारी करनी चाहिए. इंटरव्यू लेते समय वीजा अधिकारी आपकी भाषा, व्यवहार और दस्तावेजों की सच्चाई को बारीकी से जांचते हैं.
बैंक बैलेंस की शर्त – खाते में होनी चाहिए इतनी रकम
फिनलैंड में पढ़ाई करने के लिए सिर्फ एडमिशन ले लेना काफी नहीं है. वीजा के लिए सबसे जरूरी शर्त है कि आपके बैंक खाते में EUR 6,720 (लगभग 6 लाख रुपये) की राशि होनी चाहिए. यह राशि एक साल के खर्च के हिसाब से तय की गई है यानी EUR 560 प्रति माह.
अगर आपकी पढ़ाई दो साल की है, तो बैंक खाते में दो साल के खर्च के बराबर यानी लगभग EUR 13,440 दिखाना होगा. यह रकम दिखाना इसलिए जरूरी है ताकि यह साबित हो सके कि आप फिनलैंड में रहकर पढ़ाई के दौरान अपना खर्च खुद उठा सकते हैं.
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
पासपोर्ट (वैधता कम से कम कोर्स अवधि तक हो)एडमिशन लेटर (फिनलैंड की किसी यूनिवर्सिटी से)बैंक स्टेटमेंटहेल्थ इंश्योरेंसपासपोर्ट साइज फोटोवीजा फॉर्म (सही-सही भरकर)ट्यूशन फीस की रसीद (अगर पहले से जमा की हो)इंग्लिश लैंग्वेज स्कोर (IELTS/TOEFL)
क्या है आगे की प्रक्रिया?
इन सभी दस्तावेजों को तैयार कर लेने के बाद आपको फिनलैंड के वीजा पोर्टल पर आवेदन करना होगा और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए वीजा सेंटर जाना होगा. इंटरव्यू के बाद आमतौर पर 2 से 4 हफ्तों के भीतर वीजा मिलने की संभावना होती है.
यह भी पढ़ें- पंजाब में निकली 2000 PTI पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन प्रक्रिया