दंबगों ने जमीन की जाली रजिस्ट्री कराई : इजहाक

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | अमृतसर कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने शनिवार को डीसी ऑफिस में 6वीं मासिक ऑनलाइन एनआरआई मीट की। इस दौरान एनआरआईज की 123 शिकायतें पहुंची। मंत्री ने 43 मिनट तक 12 लोगों की शिकायतें सुनीं जबकि बाकी ई-मेल और व्हाट्सऐप पर मिलीं। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जून में अगली सुनवाई से पहले सबका निपटारा हो जाएगा। सुनवाई के दौरान कुछ पीड़ितों ने सीधे मंत्री से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई। मंत्री ने कहा कि अब तक एनआरआईज की 658 ऑनलाइन ​शिकायतें मिली हैं। 51 शिकायतें कोर्ट केस के कारण लंबित हैं, बाकी 607 केसों का निपटारा कराया जा चुका है। लुधियाना के दुगरी गांव निवासी इजहाक इंसाफ की गुहार लगाने के लिए अमृतसर एनआरआई मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे। इजहाक ने बताया कि 10 साल से लंदन में रह रहे हैं। 2018 में 100 गज जगह मां के नाम से रजिस्ट्री करवाई थी। इंतकाल भी दर्ज हो चुका लेकिन कुछ दबंगों ने अफसरों से मिलीभगत करके जगह की जाली रजिस्ट्री करवा ली और अवैध कब्जा कर लिया। पुसिल-प्रशासन किसी के पास जाओ दफ्तरों के चक्कर काटने व भटकने के अलावा कुछ नहीं होता।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment