‘वॉर 2’ का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जंग देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

by Carbonmedia
()

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शक इसे लेकर एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज़ में बस तीन हफ़्ते बाकी हैं, और अब इसका मच अवेटेड धांसू ट्रेलर शुक्रवार, 25 जुलाई को जारी कर दिया गया है.
ट्रेलर में दो सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं. ‘वॉर 2’ का ट्रेलर वाकई जबरदस्त है जिसमें दमदार एक्शन, रोमांस और दोनों लीड स्टार्स के बीच टकराव का का तड़का लगाया गया है.
‘वॉर 2′ का ट्रेलर रिलीज’वॉर 2’ का ट्रेलर उम्मीद से भी बढ़कर है! ऋतिक रोशन एक बार फिर कबीर की अपनी भूमिका में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. वहीं जूनियर एनटीआर भी ऋतिक से कहीं कम नहीं लग रहे हैं. ट्रेलर एक ज़बरदस्त मुकाबले की झलक दिखाता है जो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के स्केल को और बढ़ाता है. तेज़ रफ़्तार पीछा करने से लेकर धमाकेदार एक्शन सीन तक, वॉर 2 का ट्रेलर एक्शन लवर्स और फ्रैंचाइज़ी के फैंस के लिए एक बेहतरीन तोहफ़ा है.
कैसा है ‘वॉर 2’ का ट्रेलरट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक रोशन स्क्रीन पर नजर आते हैं जिनके सिर पर चोटें लगी हैं. फिर उनकी आवाज सुनाई देती है और वे कहते हैं कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, घर-परिवार सब त्यागकर एक साया बन जाऊंगा एक गुमनाम, बेनाम अनजान साया. इसके बाद जूनियर एनटीआर की दमदार एंट्री दिखाई गई है जो कहते हैं मैं शपथ लेता हूं कि मैं वो करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता. जो जंग कोई नहीं लड़ सकता वो मैं लड़ूंगा.  इस दौरान जूनियर एनटीआर अपने सिक्स पैक फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं. इसके बाद ट्रेलर में ऋतिक और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखाई गई है.
साथ ही ऋतिक फिर कहते सुनाई देते हैं. हर साथी, हर दोस्त और हर उस चेहरे से मुंह मोड़ लूंगा जिससे मैंने कभी प्यार किया और पलटकर कभी पीछे नहीं देखूंगा. फिर जूनियर एनटीआर की आवाज आती है जो कहते हैं पाप-पुण्य की हर लकीर मिटा दूंगा. ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का फेसऑफ कमाल का है. दोनों के हाई लेवल एक्शन सीन होश उड़ा देते हैं. ट्रेलर के आखिर में आशुतोष राणा भगवत गीता का श्लोक पढ़ते हुए किसी को याद दिलाते दिखाई देते हैं कि तुम एक सिपाही हो और ये वॉर है.  ओवरऑल ‘वॉर 2’ का ट्रेलर देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. इसी के साथ ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस अब फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

कब रिलीज होगी ‘वॉर 2”वॉर 2’ से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं साल 2019 की वॉर की सीक्वल ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपनी कबीर की भूमिका को दोहराते नजर आएंगें. फिल्म में कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा ने भी अहम रोल प्ले किया है. यशराज स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 
ये भी पढ़ें:-हर दिन गजब कर रही ‘सैयारा’, पहले हफ्ते में ‘छावा’ के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाली बनी दूसरी फिल्म, छप्पर फाड़ है 7 दिनों का कलेक्शन
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment