पंजाब के लुधियाना में स्पा सेंटरों पर पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है। स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में जिस्मफरोशी का काम करवाया जा रहा है। ताजा मामला फुल्लांवाल चौक से सामने आया है। जहां एक बिल्डिंग में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का काम किया जा रहा था। पुलिस ने जब रेड की तो मौके पर पुलिस ने मैनेजर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। लड़कियों को पैसों का देते थे लालच आरोपी स्पा सेंटर में लड़कियों को पैसों का लालच देकर उनसे जिस्मफरोशी करवा रहे है। थाना सदर की पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। जानकारी मुताबिक एसएचओ अवनीत कौर गश्त पर थी। उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी अर्जुन प्रसाद निवासी जवद्दी कलां, बसंत एवन्यू और मैनेजर सिमरनजीत सिंह निवासी गांव संगोवाल AL-5 लोवर ग्राउंड सिटी सेंटर रोड पर स्पा सेंटर खोलकर लड़कियों से जिस्मफरोशी करवा रहे है। कई स्पा सेंटर मालिक बंद करके भागे पुलिस की रेड के बाद कई आस-पास के इलाकों में खुले स्पा सेंटरों में भी हड़कंप मच गया। कई स्पा सेंटर बंद करके खिसक गए। यहां बता दें कि ये स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड का ये कोई नया मामला नहीं है। अक्सर स्पा सेंटरों पर पुलिस रेड करती है लेकिन फिर भी बिना किसी रोक-कोट से स्पा सेंटर धड़ल्ले से चल रहे है। ऑनलाइन होती लड़कियों की बुकिंग जानकारी के मुताबिक शहर में ऑनलाइन लड़कियों की बुकिंग करके स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम किया जा रहा है। इलाके में रहने वाले लोगों ने भी पुलिस से इसकी शिकायत की थी। लोगों की शिकायत के बाद ही पुलिस ने स्पा सेंटर पर रेड की गई। फोन कॉल पर होती ग्राहक से सेटिंग सूत्रों के मुताबिक, पता चला है कि ग्राहक के साथ स्पा सेंटर के कर्मी फोन पर ही ग्राहक से सेटिंग कर लेते है ग्राहक को ऑनलाइन लड़कियों की तस्वीरें भेज दी जाती है। ग्राहक से स्पा सेंटर के कर्मी एंट्री करीब 1 हजार रुपए लेते है। रजिस्टर पर मैनेजर स्पा सर्विस लिखता है, लेकिन बंद कमरे में लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बोली लगती थी।
लुधियाना में स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड:मैनेजर पर साथी सहित मामला दर्ज, मसाज की आड़ में करवाते थे जिस्मफिरोशी
2