Travel Hacks: घूमने का प्लान बनते ही दिल में एक अलग ही एक्साइटमेंट होती है, नए रास्ते, नई जगहें, अलग स्वाद और सुकूनभरे पल. लेकिन इस पूरे एक्सपीरियंस को यादगार बनाने में जिस एक चीज की सबसे बड़ी भूमिका होती है, वो है रहने की जगह. अब होटल से हटकर लोग होमस्टे का रुख कर रहे हैं, जहां घर जैसा आराम, लोकल टच और कम खर्च में बढ़िया सुविधा मिलती है.
इन सब के बीच सवाल यह उठता है कि, क्या हर होमस्टे आपके सफर को सुखद बना सकता है? क्योंकि एक गलत चॉइस न सिर्फ आपके बजट को बिगाड़ सकती है, बल्कि पूरी ट्रिप का मजा भी किरकिरा कर सकती है. ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं और होमस्टे की तलाश कर रहे हैं तो इन 8 जरूरी बातों को ध्यान में रखें.
ये भी पढ़े- तुर्की और अजरबैजान को घुटनों पर ले आए भारतीय टूरिस्ट्स, मालदीव को भी दिखा दी औकात
लोकेशन का सही चुनाव करें
होमस्टे शहर से बहुत दूर या टूरिस्ट प्लेस से कटा हुआ है तो समय और पैसे दोनों का नुकसान होगा. हमेशा ऐसा होमस्टे चुनें, जो मुख्य लोकेशन से जुड़ा हो, ताकि ट्रैवल करना आसान हो.
रिव्यूज और रेटिंग्स पढ़ना न भूलें
ऑनलाइन बुकिंग से पहले पिछले यात्रियों के रिव्यू और स्टार रेटिंग जरूर देखें. इससे होमस्टे की साफ-सफाई, सुविधा और होस्ट के व्यवहार का अंदाजा लगाना आसान हो जाता है.
सुरक्षा है सबसे जरूरी
होमस्टे कितना भी सुंदर क्यों न हो, अगर उसमें सुरक्षा का अभाव है तो वहां रुकना ठीक नहीं. दरवाजों में लॉकिंग सिस्टम, आसपास का इलाका सुरक्षित है या नहीं, ये जांच लें.
खानपान की जानकारी लेना
कुछ होमस्टे खुद खाना बनाकर देते हैं, तो कुछ में किचन उपलब्ध होता है. आप क्या पसंद करते हैं और क्या सुविधा चाहिए, ये पहले से जान लें, ताकि भूख लगने पर परेशानी न हो.
होस्ट का व्यवहार और उपलब्धता
एक अच्छा होस्ट न सिर्फ आपकी जरूरतों का ध्यान रखता है, बल्कि लोकल जानकारी भी शेयर करता है. बुकिंग से पहले पूछें कि, ये सब कुछ संभालने वाला कितनी देर तक उपलब्ध रहेगा.
साफ-सफाई और हाइजीन स्टैंडर्ड
कोरोना के बाद से सफाई और हाइजीन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. होमस्टे की तस्वीरें देखें और यह जानें कि बिस्तर, वॉशरूम और बाकी सुविधाएं कितनी साफ हैं.
Wi-Fi और बेसिक सुविधाएं चेक करें
आज के डिजिटल युग में Wi-Fi और मोबाइल नेटवर्क बेहद जरूरी हो गए हैं. साथ ही गर्म पानी, पंखा, हीटर जैसी बेसिक चीजें भी चेक कर लें.
कैंसलेशन और रिफंड पॉलिसी जरूर पढ़ें
अगर किसी वजह से ट्रिप कैंसिल हो जाती है तो क्या रिफंड मिलेगा? होमस्टे की कैंसलेशन पॉलिसी स्पष्ट रूप से पढ़ लें.
ये भी पढ़ें: सावन में जरूर घूमें भोले बाबा के ये 8 मंदिर, दर्शन करते ही बदल जाती है किस्मत