TRAI ने हिसार में किया मोबाइल नेटवर्क टेस्ट:रिपोर्ट में अंबानी के Jio को सबसे बेहतरीन बताया, BSNL का सबसे कमजोर नेटवर्क

by Carbonmedia
()

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने जून 2025 में हिसार शहर में मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता का आकलन किया है। इस स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (IDT) में चार प्रमुख सेवा प्रदाताओं – Airtel, BSNL, Reliance Jio (RJIL), और Vodafone Idea (VIL) की 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क सेवाओं का गहन मूल्यांकन किया गया। TRAI ने 243.4 किलोमीटर क्षेत्र में गाड़ियों से और 1.1 किलोमीटर क्षेत्र में पैदल परीक्षण किया। इस दौरान वॉयस कॉल और डेटा उपयोग के विभिन्न मापदंडों पर नेटवर्क का परीक्षण किया गया। इस टेस्ट के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया है कि हिसार में JIO का नेटवर्क सबसे बेहतर है। वहीं BSNL का नेटवर्क सबसे कमजोर है। BSNL अभी तक 4G पर ही निर्भर है। Jio ने वॉयस कॉल सफलता (100%), 0% ड्रॉप कॉल रेट, संतोषजनक स्पीच क्वालिटी और सबसे तेज औसत डाउनलोड स्पीड (225.33 Mbps) के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। डेटा के लिहाज से Airtel भी मजबूत दावेदार है, खासकर अपलोड स्पीड और 5G डाउनलोड में यह आगे रहा। BSNL का प्रदर्शन लगभग सभी मापदंडों में कमजोर रहा। इसमें कम कॉल सेटअप सफलता, अधिक ड्रॉप कॉल दर, खराब स्पीच क्वालिटी और धीमी डेटा स्पीड शामिल है। टेस्ट के दौरान ट्राई ने मोबाइल में इन चीजों को परखा
1. वॉयस सेवाएं : कॉल सैटअप सक्‍सेज रेट (सीएसएसआर), कॉल सैटअप टाइम, ड्रॉप कॉल रेट (डीसीआर), वॉयस गुणवत्‍ता (मीन ओपिनियन स्‍कोर), डाउन लिंक एंड अप लिंक पैकेट(वॉइस), ड्रॉप रेट, कॉल साईलेंस रेट, कवरेज (%), सिगनल स्‍ट्रेंथ।
2. डेटा सेवाएं: डेटा थ्रूपुट (डाउनलिंक और अपलिंक दोनों), लेटेंसी, पैकेट ड्रॉप रेट (डाउनलिंक और अपलिंक), जिटर, वीडियो स्‍ट्रीमिंग डिले। लेटेस्ट हैंडसेट से टेस्ट किए गए
जयपुर स्थित ट्राई के क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने ड्राइव टेस्ट के दौरान, सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के सिम कार्ड के साथ मोबाइल उन्नत टेस्ट हैंडसेट का उपयोग करके 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क पर लाइव डेटा और वॉयस सैशन टेस्ट किए गए। मॉडर्न ड्राइव टेस्ट सिस्टम का उपयोग करके रियल वर्ल्‍ड के आधार पर वॉयस कॉल और डेटा सेशन की निगरानी और विश्लेषण किया गया। ड्राइव टेस्ट के दौरान एकत्रित डेटा का विश्लेषण विशेषज्ञों द्वारा विशेष उपकरणों का उपयोग करके किया गया और इस विश्लेषण के आधार पर अंतिम रिपोर्ट तैयार की गई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment