अमृतसर में चार दिन पहले एक वकील पर सरेआम गोलियां चलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दो आरोपी अभी भी फरार हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ने का दावा किया गया है। एसपी डी अदित्य वॉरियर ने बताया कि यह मामला किसी गैंग या पैसों के लेनदेन से जुड़ा नहीं है। यह पुराने आपसी झगड़े के कारण फायरिंग हुई है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को नॉमिनेट किया था। इनमें से तीन लोगों पर नाम के साथ मामला दर्ज किया गया था। थाना बी डिवीजन, अमृतसर कमिश्नरेट के एरिया के लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जानें क्या है मामला घटना 21 जुलाई की सुबह की है। जंडियाला गुरु निवासी एडवोकेट लखविंदर कोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में तीन युवकों ने उन्हें घेरकर फायरिंग कर दी। उनकी बाजू और गर्दन के पास गोलियां लगी हैं। घटना के बाद उनकी कार आगे बंद दुकानों से टकरा गई। तब से वे अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बार एसोसिएशन ने दिया था धरना इस मामले में अमृतसर बार एसोसिएशन ने काम बंद करके धरना लगाया था। बार एसोसिएशन के प्रधान गुरप्रीत सिंह पनेसर की अध्यक्षता में रोड जाम किया गया था। उनकी मांग थी कि वकील पर गोलियां चलाने वाले आरोपियों को पकड़ा जाए और सजा दी जाए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया था।
अमृतसर में वकील पर गोलियां चलाने वाला गिरफ्तार:दो आरोपी फरार, आपसी रंजिश में की फायरिंग; कोर्ट जाते समय घेरा था
3