गुरुग्राम जिले में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ जीएमडीए ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर सिटी की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जीएमडीए के नोडल अधिकारी आरएस भाठ वजीराबाद पहुंचे। उनकी टीम ने सड़क किनारे लगी रेहड़ियों और खोखों के खिलाफ कार्रवाई की। रेहड़ी तोड़ने की दी चेतावनी कार्रवाई के दौरान एक फल विक्रेता अपनी रेहड़ी बचाने के लिए अधिकारियों से विनती करता दिखा। एक महिला विक्रेता भी हाथ जोड़कर अपनी रोजी-रोटी का वास्ता देती रही, लेकिन अधिकारियों ने रेहड़ी लगवाने वाले का नाम बताने पर जोर दिया, अन्यथा रेहड़ी तोड़ने की चेतावनी दी। वजीराबाद में यह पहली बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भी टीम यहां कार्रवाई कर चुकी है। फिर भी अतिक्रमणकारी दोबारा सक्रिय हो जाते हैं। अतिक्रमणकारी ढीठ, हम भी पीछे नहीं नोडल अधिकारी आरएस भाठ ने कहा कि अतिक्रमणकारी ढीठ हैं, तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे। गुरुग्राम में कुछ लोग किराए पर रेहड़ी-पटरी लगवाने का धंधा चला रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वजीराबाद में 5 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है। इसे पूरी तरह से मुक्त करवाकर फेंसिंग करवाई जाएगी। नहीं मानने पर होगी एफआईआर साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि गुरुग्राम में किसी भी मंदिर के पास मांस या नशे से संबंधित दुकानों को नहीं चलने दिया जाएगा। भाठ ने कहा कि पहले हम समझा रहे हैं, अगर नहीं माने तो एफआईआर दर्ज करवाएंगे। हम गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त करके ही दम लेंगे।
गुरूग्राम में जीएमडीए ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान:रेहड़ी-पटरी वालों पर कार्रवाई, नोडल अधिकारी बोले-किराए पर जगह देने वाले डॉन नहीं चलेंगे
5