GPT-5: गूगल क्रोम की छुट्टी कर देगा सैम आल्टमैन का GPT-5 , जानिए कैसे करेगा काम

by Carbonmedia
()

GPT-5: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तेज रफ्तार दौड़ के बीच अब OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन एक और बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो OpenAI का अगला और अब तक का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल GPT-5 अगस्त 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि GPT-5 टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नई क्रांति लेकर आएगा और Google Chrome जैसे दिग्गज टूल्स के लिए सीधी चुनौती बन सकता है.
GPT-5, अब तक का सबसे तेज और स्मार्ट मॉडल
टेक वेबसाइट The Verge की रिपोर्ट के अनुसार GPT-5, GPT-4 की तुलना में कहीं ज्यादा तेज, सटीक और स्मार्ट होने वाला है. इसे नई रिसर्च और टेक्नोलॉजी के आधार पर तैयार किया गया है, जिससे इसकी क्षमता और परफॉर्मेंस पहले से कई गुना बेहतर मानी जा रही है.
क्या मिलेगा GPT-5 का फ्री वर्जन?
सबसे चौंकाने वाला दावा खुद सैम ऑल्टमैन ने किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सोच है की, “अगर दुनिया में हर व्यक्ति को GPT-5 का एक फ्री वर्जन मिल जाए, जो हर समय उनके लिए काम कर सकता हो, तो क्या होगा?”
इसका मतलब साफ है कि OpenAI अब सिर्फ पेड सर्विस तक सीमित नहीं रहना चाहता, बल्कि AI को आम जनता तक पहुंचाने की योजना बना रहा है.
Google Chrome को टक्कर देगा AI ब्राउजर
GPT-5 के साथ ही OpenAI एक AI-पावर्ड वेब ब्राउजर भी लॉन्च कर सकता है, जो आने वाले समय में सीधे Google Chrome को टक्कर देगा. यह ब्राउजर यूजर्स को GPT की ताकत के साथ वेब ब्राउजिंग का स्मार्ट अनुभव देगा.
इसके अलावा, हाल ही में कंपनी ने ChatGPT Agent भी लॉन्च किया है, जो यूजर के कंप्यूटर पर खुद से फाइल खोलना, ईमेल भेजना, या डेस्कटॉप सर्च जैसे टास्क कर सकता है, यानी एक वर्चुअल असिस्टेंट जो सिर्फ चैट तक ही सीमित नहीं रहेगा.
OpenAI की रणनीति में बड़ा बदलाव
OpenAI ने साफ कर दिया है कि वह अब अपने मॉडल्स को स्टेप-बाय-स्टेप रिलीज करना चाहते हैं. इसके तहत ‘o3 R’, ‘o4-mini’ जैसे मिड-लेवल मॉडल यूजर्स के लिए पहले लॉन्च किए जाएंगे, ताकि यूजर्स को धीरे-धीरे नई टेक्नोलॉजी की आदत डाली जा सके और वो इसे बेहतर समझ सकें.
चीन की DeepSeek से मुकाबला
AI की दुनिया में चीन की कंपनियां, खासकर DeepSeek, तेजी से आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में GPT-5 को लेकर OpenAI की उम्मीदें बहुत बड़ी हैं. कंपनी इस लॉन्च के जरिए एक बार फिर से AI लीडरशिप वापस पाना चाहती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment