भिवानी में निगाना फीडर व घग्घर ड्रेन ओवरफ्लो:300 एकड़ फसल डूबी, गांव में पानी घुसने का खतरा, समाधान की मांग

by Carbonmedia
()

अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी के प्रतिनिधिमंडल ने गांव सागवान के खेतों का दौरा किया और दांग कलां की तरफ से जल भराव को देखा। जिसमें निगाणा फीडर की दो मोरियों से पानी निकलकर सागवान गांव की तरफ बढ रहा है। दूसरी ओरर भिवानी घघर ड्रेन ओवर फ्लो होकर दांग कला से होकर सागवान गांव के खेतों में जलभराव बढ़ रहा है। दोनों कारणों से करीब गांव की 300 एकड़ जमीन पर खड़ी कपास व धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। पानी गांव की तरफ बढ रहा है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने किया और कहा कि इस समय निगाणा फीडर में पीछे से कई गांव में भरे जलभराव को उतारने के लिए पानी डाला जा रहा है। दांग कला और सागवान गांव की जमीन में सिंचाई विभाग को निगाणा फीडर की मोरियां बंद करवानी चाहिएं थी। पीछे के पानी का आगे लिफ्ट सिंचाई से लोहारू, तोशाम या अन्य रेतिले इलाकों में भेजना चाहिए था। पीछे जल भराव को कम करने के उदेश्य से सागवान में इन मोरियों ने जलभराव कर दिया। दूसरी ओर समय रहते जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग ने भिवानी घघर ड्रेन की क्षमता नहीं बढ़ाई तथा उसके किनारों को मजबूत नहीं किया, उसी का खामियाजा आज किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इसमें आए बजट का गोलमाल करने की बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है। उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कामरेड ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि बवानीखेड़ा व भिवानी तहसील के कई गांव में भारी जलभराव की जो घटना हुई है, वह जिला प्रशासन व संबन्धित विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही व विफलता से हुआ है। इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच राज्य सरकार को करानी चाहिए। यदि समय रहते ड्रेनों एवं नहरों की सफाई करवाई जाती तथा ड्रेनों की क्षमता बढ़ाई जाती तो इन इलाकों के किसानों की बर्बादी रोकी जा सकती थी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment