कोरोना की दस्तक! देश में 3,395 एक्टिव केस, सबसे ज्यादा केरल में, 24 घंटे में 4 की मौत; 10 बड़ी बातें

by Carbonmedia
()


  1. Corona Update in India: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (COVID 19) के मामले बढ़ने लगे हैं. शनिवार तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,395 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से सामने आई है.

  2. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सबसे ज़्यादा सक्रिय मामले केरल (1,336), महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा कर्नाटक और पश्चिम बंगाल भी सक्रिय मामलों की सूची में शामिल हैं.

  3. जानिए COVID 19 से जुड़ी 10 जरूरी बातें 

  4. देश में एक्टिव केस 3,395 हो गए हैं. सबसे ज्यादा केस केरल (1,336), फिर महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं.

  5. पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. ये मौतें दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हुई हैं. इसी दौरान 1,435 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं.

  6. ज्यादातर मरीजों की हालत गंभीर नहीं है. ज़्यादातर लोग घर पर रहकर ही इलाज कर रहे हैं. सरकार का कहना है कि चिंता की जरूरत नहीं है, हालात पर नज़र रखी जा रही है.

  7. महाराष्ट्र में 467 एक्टिव केस हैं. शनिवार को यहां 68 नए केस मिले, जिनमें 30 मुंबई और 15 पुणे से हैं. कल्याण डोंबिवली और रायगढ़ में भी कुछ मामले आए हैं.
    कर्नाटक सरकार ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं क्योंकि जून में स्कूल खुलने वाले हैं.

  8. दिल्ली में एक महिला की मौत हुई है. 60 साल की महिला की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन उसकी मौत आंत की समस्या के कारण हुई. अधिकारियों ने बताया कि COVID 19 का पता इलाज के दौरान संयोग से चला.

  9. बेंगलुरु में एक 63 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. यह व्यक्ति कोविड पॉजिटिव था और पहले से ही कई बीमारियों से पीड़ित था, जैसे कैंसर और टीबी. उसे कीमोथेरेपी भी दी जा रही थी. इसके साथ, कर्नाटक में कोविड से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है.मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में 26 मई को आयोजित कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया गया था. इसमें बच्चों को पूर्णतः ठीक होने के बाद ही स्कूल भेजने का निर्देश दिया गया है. इसमें कहा गया है कि यदि बच्चे बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य लक्षणों के साथ स्कूल आते हैं तो उनके माता-पिता को सूचित करें और उन्हें घर वापस भेज दें. साल की शुरुआत से अब तक कर्नाटक में 7 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 6 लोगों को पहले से दूसरी बीमारियाँ भी थीं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में टेस्ट और इलाज की पूरी सुविधा है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. कर्नाटक सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. विभाग ने कहा है कि लोग भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, दूरी बनाए रखें और साफ सफाई का ध्यान रखें ताकि संक्रमण न फैले.

  10. ओडिशा में कोविड के 2 नए मामले मिले हैं. अब वहाँ कुल 7 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य सचिव अश्वथी एस ने बताया कि सभी मरीज ठीक हैं और घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment