गुरुग्राम जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को ‘सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ’ अभियान शुरू किया गया। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने भूतेश्वर मंदिर चौक से खांडसा सब्जी मंडी तक विशेष स्वच्छता ड्राइव का नेतृत्व किया। इस अभियान में नगर निगम के पार्षद, अधिकारी, गणमान्य नागरिक और स्वच्छता कर्मी शामिल हुए। मेयर ने झाडू उठाकर दिया संदेश मेयर ने नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वयं झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। मेयर मल्होत्रा ने बताया कि नगर निगम की टीमें पूरे समर्पण के साथ स्वच्छता कार्य में लगी हैं। ये टीमें रोजाना गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स और सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट्स से कचरा हटाती हैं। साथ ही सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई करती हैं। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। मेयर ने चिंता जताई कि कई बार सफाई के बाद कुछ लोग दोबारा कचरा फैला देते हैं। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखें और कचरे को सड़क पर न फेंके। सफाईकर्मियों को बताया असली नायक यह अभियान केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत चल रहा है। इसका उद्देश्य सिर्फ सफाई ही नहीं, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। मेयर ने सफाईकर्मियों की मेहनत की सराहना की और उन्हें शहर के असली नायक बताया। उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की वजह से ही शहर हर दिन चमकता है। यह अभियान एकजुटता और जन-भागीदारी का प्रतीक बन रहा है। नागरिक और प्रशासन मिलकर चलें तो स्वच्छ गुरुग्राम का सपना जल्द पूरा होगा।
गुरुग्राम को नागरिक और प्रशासन मिलकर करेंगे स्वच्छ:मेयर ने भूतेश्वर मंदिर से चलाई स्वच्छता ड्राइव, नागरिकों को दिलाई शपथ
2