Dhanteras 2025 Date: धनतेरस से दिवाली के पंच पर्व की शुरुआत हो जाती है. ये दिन धन समृद्धि के देव कुबेर, मां लक्ष्मी और आरोग्य के देवता भगवान धनवन्तरि को समर्पित है. इसके साथ अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति के लिए यम दीप दान करते हैं. साथ ही खरीदारी के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है
धनतेरस नाम “धन” और “तेरस” शब्दों से आया है, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष के 13वें दिन यानी त्रयोदशी को धनतेरस मनाई जाती है. इसे भगवान धनवंतरी जयंती के तौर पर भी जाना जाता है, क्योंकि इसी दिन धनवंतरी देव समुद्र से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. साल 2025 में धनतेरस कब मनाई जाएगी जान लें तारीख, मुहूर्त.
2025 में धनतेरस कब ? (Dhanteras 2025 main kab hai)
इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 शनिवार को है. इस धनत्रयोदशी भी कहते हैं. माना जाता है कि अगर स्थिर लग्न (वृषभ लग्न) के दौरान धनतेरस पूजा की जाये तो लक्ष्मीजी घर में ठहर जाती है. धनतेरस पर खरीदारी का महत्व है, और सूर्यास्त के बाद ही पूजन करने शुभ होता है.
धनतेरस 2025 पूजा मुहूर्त
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि शुरू
18 अक्टूबर 2025, दोपहर 12.18
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि समाप्त
19 अक्टूबर 2025, दोपहर 1.51
धनतेरस पूजा मुहूर्त
रात 07:16 – रात 08:20
यम दीपम
शाम 5.48 – रात 7.04
प्रदोष काल
शाम 05:48 – रात 08:20
वृषभ काल
रात 07:16 – रात 09:11
धनतेरस पर सोना खरीदने का मुहूर्त (Shubh Muhurat)
धनतेरस पर सोना खरीदना, घर में देवी लक्ष्मी को आमन्त्रित करने के समान माना जाता है. धनत्रयोदशी के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 18 अक्टूबर को दोपहर 12.18 से अगले दिन दोपहर 01:51 पी एम तक रहेगा.
FAQs: धनतेरस
Q.धनतरेस पर क्या खरीदना चाहिए ?
सोना, चांदी, पीतल, खरीदना बेहद शुभ माना गया है. इसके अलावा इस दिन धनिया खरीदना और झाड़ू खरीदना भी बेहद शुभ होता है.
Q. धनतेरस क्यों मनाते हैं ?
दिवाली से दो दिन पहले धन्वंतरि देव समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, आरोग्य को सबसे बड़ा धन माना जाता है.
Q. धनतेरस क्यों मनाते हैं ?
धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन जो प्रदोष काल में घर के बाहर दक्षिण दिशा में यमराज के नाम दीप प्रज्वलित करता है उसे अकाल मृत्यु के भय नहीं रहता. लंबी आयु मिलती है.
Surya Grahan 2025: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण क्यों विशेष है, ज्योतिष और वेद ग्रंथ से जानिए रहस्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.