चरखी दादरी शहर निवासी करीब 30 वर्षीय सीआरपीएफ का इंस्पेक्टर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वह एक महीने की छुट्टी पूरी कर यूपी के ग्रेटर नोयडा ड्यूटी पर जाने के लिए घर से गया था लेकिन वहां नहीं पहुंचा। लापता इंस्पेक्टर के साला ने पुलिस को बताया को शिकायत देकर उसके जीजा की तलाश करने की गुहार लगाई है। छुट्टी पूरी कर जा रहा था ड्यूटी पर
पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर के वार्ड 18 निवासी संदीप ने बताया कि उसका जीजा प्रवीन जो घिकाड़ा रोड़ निवासी है वह सीआरपीएफ में बतौर इंस्पेक्टर कार्यरत है। उसकी ड्यूटी यूपी के ग्रेटर नोयडा में है। वह एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था। 23 जुलाई को वह अपनी छुटटी पुरी करके ड्यूटी के लिए घर से ग्रेटर नोयडा के लिए निकले थे । उसने बताया कि उसके जीजा प्रवीन अपनी ड्यूटी पर ग्रेटर नोयडा नही पहुंचे । उन्होंने अपनी रिश्तेदारियों मे व नोयडा कैंप मे भी पता कर लिया है । लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। संदीप ने पुलिस को शिकायत देकर उसके जीजा की तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
2019 में हुआ था भर्ती
परिजनों ने बताया कि प्रवीन साल 2019 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। वह शादीशुदा है और वह एक माह की बच्ची का पिता है।
दादरी से ग्रेटर नोयडा गया सीआरपीएफ इंस्पेक्टर लापता:छुट्टी पूरी गया था ड्यूटी लेकिन नहीं पहुंचा, पुलिस थाने पहुंचे परिजन
3