सोनीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कई दिन पहले ओएसडी वीरेंद्र बढखालसा के 22 वर्षीय भतीजे प्रीत की मौत हो गई। सीएम नायब सिंह सैनी अपने ओएसडी वीरेंद्र बढखालसा के परिवार से मिलने सोनीपत के गांव बढखालसा में पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, जिला अध्यक्ष व कई विधायक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मृतक प्रीत के माता-पिता, भाई व अन्य परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। सडक हादसे में हुई थी मौत 22 वर्षीय प्रीत अपनी बाइक से पार्कर रोड से गुजर रहा था, तभी अचानक सामने कुछ आ जाने पर उसने नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रीत को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी हालत नाजुक हो गई। हेलमेट न पहनने से लगी सिर में घातक चोट हादसे के समय प्रीत ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। सिर पेड़ से टकराने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की मुख्य वजह हेलमेट न पहनना मानी जा रही है। प्रीत अपने परिवार का इकलौता बेटा था। सीएम करीबन 30 मिनट रुके सीएम नायब सिंह सैनी सोनीपत में अपने ओएसडी वीरेंद्र बढखालसा के भतीजे प्रीत की मौत पर दुख व्यक्त करने के दौरान करीबन 30 मिनट तक रुके और बेटे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की। सीएम के साथ सोनीपत बीजेपी के तमाम नेता भी पहुंचे।
सोनीपत में शोक जताने पहुंचे सीएम:सैनी ने अपने OSD के भतीजे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए; हादसे को लेकर जताया दुख
2