पंजाब के फिरोजपुर में सीमा पार पाकिस्तान से आने वाले नशों के खिलाफ लगातार पंजाब पुलिस कार्रवाई कर रही है। आज सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। फिरोजपुर पुलिस ने एक सुसंगठित नार्को-हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एक नशा तस्कर से 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है।सप्लायरों की चैन पर अब पुलिस की पैनी नजर है। DGP गौरव यादव ने X पर जानकारी साझा करते हुए लिखा-विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर, थाना घल्ल खुर्द द्वारा एक गुप्त अभियान चलाकर ड्रग तस्कर रमेश कुमार उर्फ मेच्छी को गिरफ्तार किया गया।
NDPS अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस गिरोह के रिकार्ड का पता किया जा रहा है। नशा तस्करी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हवाला चैनलों का पता लगाने पर पुलिस टीम विशेष ध्यान दे रही है। आरोपियों ने हेरोइन कहां-कहां सप्लाई करनी थी इसका भी पुलिस जल्द खुलासा करेगी। आरोपी के मोबाइल डिटेल व अन्य जानकारियां पुलिस खंगाल रही है।
फिरोजपुर में नार्को-हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़:सीमा पार से हुई सप्लाई 15 किलो हेरोइन बरामद,DGP ने सााझ की जानकारी
2