पंजाब सरकार की तरफ श्रीनगर में करवाए कार्यक्रम पर विवाद:एसजीपीसी ने मर्यादा उल्लंघन का लगाया आरोप; 350वीं शहादत शताब्दी समारोह को था समर्पित

by Carbonmedia
()

पंजाब सरकार के भाषा विभाग की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत शताब्दी को लेकर श्रीनगर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस समागम में हुई प्रस्तुतियों की कड़ी निंदा की है। एसजीपीसी प्रधान धामी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत न केवल सिख इतिहास बल्कि संपूर्ण धार्मिक इतिहास में सबसे ऊंची और अनूठी मिसाल है। ऐसे में उनकी शहादत को समर्पित हर समागम की योजना गुरमत मर्यादा, श्रद्धा, अनुशासन और गुरबाणी के आदर की भावना के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने अफसोस जताया कि भाषा विभाग ने इस पवित्र अवसर को मनोरंजन का माध्यम बना कर सिख संगतों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। शताब्दियां मनाना धार्मिक संस्थाओं का काम शिरोमणि कमेटी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि सिख गुरुओं की शताब्दियां और पर्व सिख धार्मिक संस्थाओं द्वारा ही मनाए जाने चाहिए। सरकारें गुरमत मर्यादा का पालन करने में अकसर विफल रहती हैं। उन्होंने कहा कि भाषा विभाग के इस हालिया आयोजन ने एसजीपीसी की चिंताओं को सही साबित कर दिया है। सरकार केवल विकास कार्य तक सीमित रहे उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील की कि वे इस गंभीर लापरवाही को समझें और यह सुनिश्चित करें कि सरकार केवल विकास कार्यों तक अपनी भूमिका सीमित रखे। सिख पर्व सिर्फ साधारण उत्सव या मनोरंजन नहीं होते, बल्कि आत्मिक जागरूकता और गुरमत सिद्धांतों को समर्पित होते हैं, जिनमें शबद कीर्तन, गुरबाणी पाठ, सेवा और सिमरन जैसी गतिविधियां होती हैं। ये घटना गुरु साहिब की शहादत का अपमान एडवोकेट धामी ने जोर देकर कहा कि नाच-गाना और अन्य मनोरंजन गतिविधियां न केवल गुरमत सिद्धांतों का उल्लंघन हैं, बल्कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत का भी अपमान हैं। अंत में एडवोकेट धामी ने पंजाब सरकार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्पष्ट और सख्त निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि सिख कौम अपनी धार्मिक परंपराओं और गुरु साहिबानों की मर्यादा से किसी प्रकार की बेअदबी को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment