हरियाणा के अंबाला में दिल्ली-अमृतसर हाईवे स्थित सैनिक विश्राम गृह के सामने अचानक वीरवार शाम तेज रफ्तार कार के आगे बेसहारा गोवंश आने पर हादसा हो गया था। अनियंत्रित कार साइकिल, बाइक व आम के रेहड़े को टक्कर मारती हुई सर्विस लेन के साथ खाली प्लाट की दीवार में घुस गई थी। कार सवार महिला सहित चार लोग घायल चोटिल हो गए। बाइक चालक दुर्गा नगर निवासी अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। चेहरे, माथे व मुंह में टांके लगने के अलावा बाजू व टांग में फ्रेक्चर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ जीएमसीएच सेक्टर- 32 भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कार में सवार महिला नोएडा से पंचकुला टैक्सी कर ले जा रही थी। लेकीन, जैसे ही वह अंबाला कैंट स्टेशन के ऊपर बने फ़्लाइ ओवर को क्रॉस कर रही थी उसी दौरान यह हादसा हुआ। सोते समय हुआ हादसा हादसे में घायल पूजा चौहान ने बताया कि वह काशीनगर में नौकरी करती हैं। वीरवार को घर आने के लिए नोएडा से पंचकूला के लिए टैक्सी की थी। हादसे के समय वह कार में सो रही थी कि अचानक धमाके के साथ आंख खुली। देखा कि कार दीवार से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त थी। उपचार के लिए उन्हें कैंट के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया वहीं, घायल टैक्सी चालक साहब सिंह ने बताया कि अचानक बेसहारा गोवंश आने के कारण बचाव करते हुए कार अनियंत्रित हो गई थी। घायल अनिल ने बताया कि वह श्रम विभाग कार्यालय से छुट्टी कर दुर्गा नगर जा रहा था कि पीछे से टक्कर मार दी। फल वाले को भी आई चोट बलजीत को भी मामूली चोट आई है। पड़ाव थाना पुलिस ने घायलों का उपचार करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी। पड़ाव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर
धर्मवीर ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। सभी घायलों को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर ड्राईवर के ब्यान लिए गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बेसहारा गोवंश को बचाने के चक्कर में हुआ था हादसा:अंबाला में कल अनियंत्रित हुई थी कार, नोएडा से पंचकुला जा रहे थे
3