बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. तमाम राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र भी चल रहा है जिसका आज (शुक्रवार) आखिरी दिन है. सदन में एसआईआर को लेकर विपक्ष हंगामा भी कर रहा है. इसी हंगामे और मुद्दे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कह दिया है कि उनके पास चुनाव बहिष्कार का भी विकल्प है. उनके इस बयान पर जेडीयू के दिग्गज नेता केसी त्यागी की प्रतिक्रिया आई है.
जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के ‘चुनावों के बहिष्कार’ संबंधी बयान पर कहा, “चुनाव का बहिष्कार करें या चुनाव में हिस्सा लें, उनकी पराजय तय है. जनता के बीच में वे अपनी लोकप्रियता खो चुके हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का पलड़ा अभी भी भारी है.” केसी त्यागी ने शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को यह बयान दिल्ली में दिया है.
दिल्ली: जदयू नेता केसी त्यागी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘चुनावों के बहिष्कार’ संबंधी बयान पर कहा, “चुनाव का बहिष्कार करें या चुनाव में हिस्सा लें, उनकी पराजय निश्चित है। जनता के बीच में वे अपनी लोकप्रियता खो चुके हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का पलड़ा अभी भी भारी है।” pic.twitter.com/Dmb1fo4RHt
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 25, 2025
यह भी पढ़ें- ‘तेजस्वी यादव को जान का खतरा’, राबड़ी देवी ने किस पर लगाया साजिश का आरोप?