आज के समय में हमारी लाइफस्टाइल काफी बदल चुकी है. बिजी लाइफ, गलत खानपान और लगातार बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से चेहरे की स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. स्किन प्रॉब्लम में चेहरे पर काले धब्बे, अनइवन स्किन टोन या पिगमेंटेशन होना बहुत आम बात हो गई है. ये दाग-धब्बे कभी-कभी हमारा कॉन्फिडेंस भी कम कर देते हैं. ऐसे में महंगी क्रीम या केमिकल प्रोडक्ट्स से इलाज करना काफी चल रहा है, लेकिन इनमें साइड इफेक्ट्स का खतरा होता है इसलिए बिना किसी नुकसान के कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप धीरे-धीरे पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि बिना केमिकल्स के पिगमेंटेशन और स्किन के दाग कैसे हटाएं.
पिगमेंटेशन और स्किन के दाग में अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स
1. मुलेठी और एलोवेरा का मास्क – मुलेठी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो स्किन को नेचुरली ब्राइट करती है, वहीं एलोवेरा जेल स्किन के काले निशान हल्के करता है. इसके लिए आप 1 चम्मच मुलेठी पाउडर और 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें फिर दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद वॉश कर लें. इससे स्किन को व्हाइटनिंग मिलेगी और दाग-धब्बे हल्के होगे.
2. अलसी का जेल – अलसी ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. यह स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करती है और चेहरे को नेचुरल ग्लो देती है. अलसी का जेल स्किन में नेचुरल ब्राइट और पिगमेंटेशन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इस जेल को बनाने के लिए 2 चम्मच अलसी के बीज लें, 1.5 कप पानी में उबालें जब तक यह जेल जैसा न बन जाए फिर छानकर ठंडा करें और एक कांच की बोतल में रखें. हर रात सोने से पहले चेहरे पर हल्की लेयर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें या रात भर छोड़ सकते हैं. यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है और दाग-धब्बे हल्के करता है.
3. आलू और नींबू का स्पॉट ट्रीटमेंट – आलू में एंजाइम होते हैं जो स्किन को साफ करते हैं, और नींबू में विटामिन C होता है जो पिगमेंटेशन हटाने में मदद करता है. आलू और नींबू की मदद से भी पिगमेंटेशन और स्किन के दाग हटा सकते हैं. इसके लिए 1 छोटा आलू कद्दूकस करें, उसका रस निकालें और उसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं फिर चेहरे के दाग-धब्बों पर सिर्फ 10 मिनट के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धो लें. इसे हफ्ते सिर्फ 2 बार करें. वहीं अगर स्किन सेंसिटिव है तो इस ट्रीटमेंट से बचें. वहीं नींबू और आलू दोनों ही स्किन को नेचुरली ब्लीच करते हैं और पिगमेंटेशन हटाते हैं
4. चंदन, हल्दी और शहद का मास्क – चंदन, हल्दी और शहद तीनों मिलाकर स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं. इसके अलावा ये तीनों चीजों से स्किन की टोन बराबर होती है और चेहरे को ठंडक मिलती है. इनका मास्क बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर,1 चुटकी हल्दी, 1 चम्मच कच्चा शहद और कुछ बूंदें गुलाब जल मिक्स करें और पेस्ट बनाएं. पेस्ट बनाकर चेहरे पर खासकर पिगमेंटेशन वाली जगह लगाएं. सूखने के बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें.
कुछ जरूरी बातें भी ध्यान रखें
1. कोई भी नुस्खा यूज करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
2. धूप में बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन लगाएं.
3. हेल्दी डाइट लें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं.
4. रात को सोने से पहले स्किन को साफ करना न भूलें.
5. हर टिप्स को 2-3 हफ्तों तक नियमित करें तभी फर्क दिखेगा.
यह भी पढ़े : खुद की केयर भी है जरूरी, सेल्फ-केयर डे पर जानें कैसे रखें अपनी सेहत का ध्यान
बिना केमिकल्स के हटाएं पिगमेंटेशन और स्किन के दाग, घर पर करें ये आसान स्किन केयर टिप्स
2